Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर समुदायिक स्वस्थ केंद्र पर बच्चों को दिया गया विटामिन ए की खुराक

फूलपुर। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विटामिन ए संपूर्ण महा अभियान का प्रारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामअशीष सिंह यादव की देखरेख में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजन मौर्य एवं सुधीर रावत के कर कमलों द्वारा एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को विटामिन ए की खुराक देकर किया गया । मालूम हो कि बुधवार से विटामिन ए संपूर्ण महा अभियान शुभारंभ होकर 20 जनवरी 2022 तक चलाया जाएगा , जिसमें 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जानी है। जिससे बच्चों की आंख की रोशनी एवं चमक पूरी उमर तक बनी रहती है , तथा बच्चों को डायरिया बीमारी से भी निजात मिलती है । डॉमोहम्मद अजीम चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि विटामिन ए समस्त 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से देना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक रामअशीष सिंह यादव ने जन समूह से अपील किया कि आप लोग गांव गांव जाकर सभी लोगों को विटामिन ए सलूशन के महत्व के बारे में बताइए तथा अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार , डॉ शशिकांत , डॉ अशोक कुमार यादव एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मी तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जयशंकर यादव , राकेश यादव एवं नीरज सोनकर उपस्थित रहे । संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा ने किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh