Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सावधान :- भेड़िया में दिखा एक जोड़ी अजगर, दहशत का माहौल,अनहोनी का डर

अम्बारी - आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया ग्राम सभा कुंवर नदी पर स्तिथि भेड़िया घाट (छोटा दुर्वासा घाट) के पास संकट मोचन हनुमान सिद्ध मंदिर के पोखरे पर एक जोड़ी विशालकाय अजगर को देखा गया हैं । बता दे उसके बाद पूरे गांव में अजगर को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है एक बार फिर बता दें कि, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया ग्राम सभा में अजगर को देखा गया है , कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की भी कोशिश किया लेकिन विशालकाय अजगर का वजन लगभग 1 कुंतल से अधिक बताया जा रहा है वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा कि यह तो अभी बच्चे हैं इनके साथ और एक भयानक अजगर भी देखा गया है जो कभी कभार बाहर निकलता है बता दें कि अभी तक तीसरे अजगर को देखने की बात की पुष्टि नही हो पाई है परंतु पोखरे के पास बड़े बड़े सुरंग समान बिल(मान) देखने को मिला है,उस अजगर का पिछला भाग जरूर बच्चों ने देखा है बता दें कि जीजीएस News24 की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि एक विशाल अजगर (सर्प)अपने मान को जाते हुए जा रहा था बता दे कि ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर अजगर का रहना किसी खतरे से खाली नहीं है ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर ना ही अजगर सुरक्षित है और ना ही ग्रामीण सुरक्षित हैं।
बता दें कि ,जब से अजगर को देखा गया है ग्रामीणों में भय व्याप्त है हालांकि बच्चे और युवा अजगर को देखने के लिए लगाता उस पोखरे पर आते जा रहे हैं । कहीं कुछ ना हो जाए इसका भय बना हुआ है इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कोई कदम शीघ्र उठाना चाहिए । मौके की वीडियो

https://youtu.be/6T4hl5L2Y2I
जीजीएस News24 के पास उपलब्ध है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh