Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आम आदमी पार्टी द्वारा जनवरी-2022 से किया जाएगा जन आंदोलन का आगाज

- आसमान छूती बिजली-पानी व पेट्रोल-डीजल की दरों में अविलम्ब कमी करने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध की माँग
श्रीगंगानगर, 19 दिसम्बर 2021: आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी मीटिंग कोडा चौक के समीप स्थित जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष बीएस राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल ने मीटिंग के एजेंडे से अवगत करवाते हुए समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से जनहित के मुद्दों पर सुझाव आमंत्रित किए। इस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने जनहित से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस पर जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल द्वारा महंगी बिजली-पानी व पेट्रोल-डीजल की दरों तथा गंदे बदबूदार कैमिकलयुक्त पानी से त्रस्त जिले की जनता की परेशानी को समझते हुए जनवरी-2022 से जन आंदोलन का आगाज करने की घोषणा की गई।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वीना चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा लम्बे समय से इस समस्या के निराकरण की माँग की जा रही है, परन्तु केन्द्र व राज्य सरकार आमजन का आर्थिक व मानसिक शोषण करने पर आमादा हैं। वक्ताओं ने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से माँग की कि आसमान छूती बिजली-पानी व पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी करके तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाकर आमजन को राहत प्रदान की जाए। इसके लिए आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार जिलेभर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके जन आंदोलन में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस बैठक में आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सेवानिवृत्त व्याख्याता विनोद कुमार सोनी, समाजसेवी रामकुमार ढाका सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस पर जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल सहित महिला शक्ति की जिलाध्यक्ष वीना चौहान, नगर अध्यक्ष बीएस राणा एवं जिला सचिव एडवोकेट कुलविंदर सिंह ने सेवानिवृत्त व्याख्याता विनोद कुमार सोनी व समाजसेवी रामकुमार ढाका को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, नगर अध्यक्ष बीएस राणा, विधानसभा अध्यक्ष हेतराम छिंपा, मीडिया प्रभारी वारिस मेघवाल, वरिष्ठ सदस्य रमेश मोंगा, श्रीकरणपुर विधानसभा अध्यक्ष गुरजीत सिंह हुंदल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, बलवीर सोनी, सरदार बलविंदर सिंह हेअर, युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह बराड़, सरदार जरनैल सिंह, वरिष्ठ सदस्य बीएस चौहान, ग्राम पंचायत 3 ई छोटी अध्यक्ष ओमप्रकाश आचार्य, युवा मोर्चा सह सचिव मोहित सेतिया, धर्मवीर सिंह, वार्ड अध्यक्ष उमेश शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अवनीत सिंह, राम कुमार ढाका, विनोद कुमार सोनी, राज कुंद्रा सहित आम आदमी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh