Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फुटपाथ के दुकानदारों ने रिक्शा स्टैंड पर किया कब्जा : अम्बेडकरनगर

अंबेडकर नगरजनपद मुख्यालय पर स्थित पुरानी तहसील चौराहे का परिसर और अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंड फुटपाथ स्थानीय दुकानदार व ठेले वाले निगल लिए हैं। मुख्य चौराहे पर पुलिस बूथ बना है, बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों पर जरा भी खौफ नहीं दिखाई देता है। चौराहा सुबह के समय साफ फुटबाल का मैदान दिखाई देता है, वहीं दिन चढ़ते -चढ़ते पटरियों का नामों निशान खत्म हो जाता है। सड़क पर भी लोग कब्जा करने में पीछे नहीं रहते हैं। गाड़ी वालों की मनमानी देखिए, कस्बा चौकी अकबरपुर से सटाकर ही तहसील परिसर को ही अवैध टैक्सी स्टैंड बना लिए हैं। ऐसे में राहगीरों के लिए फुटपाथ जैसी कोई जगह नहीं बचती है, लोग परेशान रहते हैं, जबकि प्रशासन पूरी तरह लाचार बना रहता है।


पुराना तहसील चौराहा यातायात की द्रिष्टि से खासा महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यहां से लखनऊ के साथ-साथ, शाहगंज और आजमगढ़ जाने के लिए लोग सवारियां पकड़ते हैं। इसका फायदा भी वाहन स्वामी उठाने में पीछे नहीं रहते हैं। यही वजह है कि चौराहे पर ही एक नहीं बल्कि दो-दो अवैध टैक्सी स्टैण्ड स्थापित है, जो पटरी के वजूद को समाप्त कर देता है। चौराहे पर पुलिस बूथ है, जहां तैनात पुलिस कर्मी इस तरफ देखते तक नहीं हैं। यहीं नहीं यहां सड़क चौड़ी होने के बाद भी इसका लाभ राहगीरों को नहीं मिल पाता है। ठेले वाले फुटपाथ तो फुटपाथ सड़क के पूरे हिस्से पर भी कब्जा किए हैं। जिससे हर समय राहगीरों की जान जोखिम में बनी रहती है। पुरानी तहसील के सड़क की पटरियों पर ठेले और खोमंचे भी लोगों की परेशानी का सबब बनी रहती है। चौराहे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण पुरानी तहसील क्षेत्र में अधिकतर लोग यहां आते जाते हैं, जिन्हें ठेला वालों व अवैध टैक्सी स्टैंड के कारण बड़ी कठिनाइयां झेलनी पड़ती है। पुरानी तहसील भी अतिक्रमण के जद में है, बावजूद इसके किसी जिम्मेदार की नजर उक्त समस्याओं पर नहीं पड़ रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh