Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया तहसील स्तरीय कोविड टीकाकरण की समीक्षा : फूलपुर


फूलपुर मंगलवार 23 नवंबर को डॉआई एन तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी आज़मगढ़ नें तहसील स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर , पवई एवं मार्टीनगंज के समस्त कोविड टीकाकरण हेतु गोद लिए गए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों की तहसील सभागार फूलपुर में समीक्षात्मक बैठक की। मुख्य चिकित्साधिकारी आज़मगढ़ ने बड़े सहज एवं सरल तरीक़े से कोविड टीकाकरण का सत प्रतिसत लक्ष्य हासिल करने के गुरुमंत्र बताये । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार घर के मुखिया की जिम्मेदारी घर के प्रत्येक सदस्यों के रोटी कपड़ा मकान की होती है उसी प्रकार गोद लिए गए उपकेंद्रों की जिम्मेदारी अधिकारी/ कर्मचारी की होनी चाहिए तभी लक्ष्य के करीब पहुंचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि संबंधित उपकेंद्र के अंतर्गत आनेवाले समस्त ग्रामप्रधान कोटेदार पंचायत सेक्रेटरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका संभ्रांत व्यक्तियों धर्मगुरुओं तथा ए एन एम के साथ सत्रवार समन्वय स्थापित कर कार्य को सरल किया जा सकता है।
किसी भी विकट परिस्थितियों के लिए मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई यन तिवारी आप लोगों के साथ सदैव कंधा से कंधा मिलाये हुए , सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा। चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शुगर , ब्लडप्रेसर एवं अन्य कोई बीमारी वाले व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं , बच्चों को दूध पिलाने वाली औरतों को कोरोना वेक्सीन लगाने की पहली प्राथमिकता दी जाये , क्योंकि अगर उन्हें कोरोना इंफेक्शन हुआ तो गंभीर स्थिति हो सकती है ।

बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों के गोद लेने वाले अधिकारी / कर्मचारी WHO के SMO एवं UNICEF के जनपद क्वार्डिनेटर एवं संबंधित केन्द्रों के ब्लॉक मॉनिटर उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh