Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व व्यापार मंडल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में लगा रजिस्ट्रेशन कैंप : जौनपुर


जौनपुर : आज जौनपुर शहर के टाउन हॉल के मैदान में
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व व्यापार मंडल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया,
जिसमें पहुंचकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले छोटे और बड़े व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, इस मौके पर जिला अभिहित अधिकारी डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि
व्यापार मंडल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज यहां पर यह कैंप लगाकर खाद्य पदार्थ के छोटे व बड़े व्यापारियों को फूड लाइसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है ,जिसमें पहुंचकर लोग खाद्य पदार्थ बेचने के लिए लाइसेंस बनवा सकते हैं, उन्होंने कहा कि यह सभी छोटे बड़े खाद्य पदार्थ व्यापारियों के लिए है जो लोग लाइसेंस नहीं बनाते हैं उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई होगी ,आमजन में सभी व्यापारी भाइयों को चाहिए कि ऐसे कैंप का फायदा उठाएं और अपने खाद्य पदार्थ बेचने के लिए लाइसेंस बनवा ले, इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जावेद अजीम ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल समय-समय पर इस तरीके के कैंप लगाकर लोगों को फूड लाइसेंस निर्गत करने के लिए उत्साहित करता रहता है तथा उनकी सुविधाओं के लिए प्रशासन से मिलकर कैंप लगाता रहता है।
इस मौके पर अनिल कुमार राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं
आयोजक अभिषेक,
संयोजक-सद्दाम हुसैन तथा साहब लाल साहू,मनोज साहू, मो फिरोज खान ,अयाज अहमद, निरुद्दीन शेख, रेयाज अहमद, साबिर अजीम, शहनवाज खान, अमीरुलल्ला राईन, विशाल ,सौरभ साहू , रियाज़ुल आदी व्यापारियों ने कैंप लगवाने में अपना योगदान दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh