Crime News / आपराधिक ख़बरे

हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देते हुए तीन मुन्ना भाई पकड़ाए

आजमगढ़ में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए सख्त कदम उठाया गया। हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। इस सारी व्यवस्था को धता बताकर हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देते तीन मुन्ना भाई पकड़े गए।
केंद्र व्यवस्थापकों ने स्थानीय थाने में जिन दोनों छात्रों और उनके स्थान पर परीक्षा देने वाले चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र में स्थित कमला देवी इंटर कॉलेज व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट क्षेत्र में सोमवार को हाईस्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा चल रही थीं
प्रवेश पत्र से पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पीके उपाध्याय ने बताया कि कमला देवी इंटर कॉलेज में एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बैठा था। केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ तो उसने युवक का प्रवेश पत्र चेक कर दिया। गहन जांच करने पर परीक्षा दे रहे छात्र फर्जी पाया गया।
यह जानकारी होते ही केंद्र व्यवस्थापक ने बिलरियागंज थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट के पास एक विद्यालय में एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए गया था। जांच के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने उसे पकड़ लिया। हालांकि इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने कोई तहरीर नहीं दी है। युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पीके उपाध्याय ने कहा कि कमला देवी इंटर कॉलेज बिलरियागंज में एक  की जगह दूसरा छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। केंद्र व्यवस्थापक से रिपोर्ट लेकर बोर्ड को भेजी जाएगी। जिले में परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन कराई जा रही है। अब सभी सेंटरों पर सख्ती बढ़ाई जा रही है।
  कमला देवी इंटर कॉलेज बिलरियागंज में एक  की जगह दूसरा छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए बिलरियागंज थाने में तहरीर दी गई है। पकडा गया युवक विद्या सागर पुत्र राम धनी ग्राम अंजान शहीद कोतवाली जीयनपुर निवासी दुसरे के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है विद्या सागर अरविन्द के नाम पर परीक्षा दे रहा था जबकि अरविंद कमाने बाहर गया हुआ है
इसी क्रम महराजगंज थाना क्षेत्र के तापेश्वरी इंटर कालेज सरदहा से सामने आया जहाँ अपने चचेरे भाई को पास कराने के चक्कर मे एक शख्स ने बाक़ायदा योजना के तहत प्रवेश पत्र और आधार कार्ड मे अपना फोटो लगा कर विगत 24 मार्च से परीक्षा दे रहा था | महराजगंज पुलिस के अनुसार अविनाश कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी इटौंरा दयाल थाना बिलरियागंज ने अपने चचेरे भाई राकेश पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी खानपुर भगत पट्टी थाना महराजगंज को परीक्षा मे पास कराने के लिए परीक्षा फार्म भरते समय ही उसके जगह पर अपना फोटो लगा दिया जिससे उसका फोटो लगा प्रवेश पत्र आ गया फिर उसने इसे वेल प्रूफ बनाने के लिए अपने चचेरे भाई के आधार कार्ड मे बदलाव कर अपना फोटो लगावा कर गत 24 तारीख से मास्क लगा कर परीक्षा दे रहा था | परन्तु आज परीक्षा केंद्र पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान प्राचार्य द्वारा उसे मास्क हटाने को कहा गया और मास्क हटते ही प्राचार्य को शक हुआ और उन्होंने महराजगंज थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को इसकी सुचना दी |सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ज़ब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने सारी कहानी बताई | पुलिस  उसे गिरफ्तार कर थाने लाई और अग्रिम विधिक कार्यवाही मे जुट गयी |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh