Crime News / आपराधिक ख़बरे

कानून की धज्जियां उड़ाकर दो पक्षो ने ताक़त आजमायी , कई वाहन क्षतिग्रस्त


जौनपुर। बेखौफ दबंगों के द्वारा खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गयी । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम कार ओवरटेक के चक्कर में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। लग्जरी कार समेत कई बाइको को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस वारदात में दोनो तरफ से चार लोग घायल हुए है। पुलिस दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। मौके पर आधा दर्जन बाइक और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।   
सीओ मछलीशहर अतर सिंह के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना के बुढंसापुर गांव के पास शिवम तिवारी पुत्र विंधेश्वरी तिवारी निवासी हैदरपुर स्विफ्ट डिजायर कार एवं बलराम यादव उर्फ संतोष कुमार पुत्र सुरजन यादव निवासी सराय रैचंदा थाना मुंगराबादशाहपुर

 

के अल्टो कार से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया जिसमें बलराम यादव संतोष कुमार एवं उसके साथी आलोक कुमार द्वारा शिवम तिवारी को मारकर घायल कर दिया गया। पीटे जाने के बाद  शिवम तिवारी ने फोन कर अपने परिजनों को बुला लिया जो मौके पर आकर बलराम यादव व आलोक कुमार आदि को मारपीट के बाद अचेत अवस्था में एक को  उठाकर तालाब में फेंक दिया तभी बलराम यादव पुत्र संतोष कुमार द्वारा अपने अन्य साथियों को बुला लिया गया।  फॉर्च्यूनर एवं अल्टो कार व 15-20 मोटरसाइकिल से लाठी-डंडों से लैस होकर शिवम तिवारी पुत्र विंधेश्वरी तिवारी निवासी हैदरेपुर के दरवाजे पर पहुंचकर विंधेश्वरी तिवारी को जमकर मारापीटा एवं घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई करने लगे , बाहरी लोगो द्वारा हमला करने व पीड़ित की चीख पुकार सुनकर  गांव वालों के इक्कट्ठा हो जाने पर हमलावर  फॉर्च्यूनर एवं मोटरसाइकिल व अल्टो कार को छोड़कर मौके से भाग गए।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल भेजा एवं मौके पर छोड़कर भागे हुये लोगों के वाहन फॉर्च्यूनर व अल्टो कार एवं 06 अदद मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया तथा  तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।  दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त होने पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है एवं गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh