शराब के नशे मे ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान का विवाद अवैध तमंचे के तना तनी तक पहुंची, पुलिस ने तमंचे संग एक को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जनपद के थाना महराजगंज में होली के दिन जहाँ लोग खुशियाँ मनाते हुए पर्व का आनंद उठा रहे थे तो वहीँ कुछ ऐसे भी रहे जो शराब के नशे मे त्यौहार का रंग फीका कर लिया | ऐसा ही एक मामला महराजगंज थाना क्षेत्र स्वागत सामने आया | महराजगंज पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर मे शराब के नशे मे मौजूदा ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान का आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि तमंचे तक पहुँच गया |विवाद को बढ़ते देख किसी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही होली के अवसर पर शांति व्यवस्था मे तैनात उपनिरीक्षक सुबोध कुमार और हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मौके पर पहुँच गए और तमंचे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि विवाद कर रहे दो अन्य को भी विधिक कार्यवाही हेतु थाने लाये | पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मनोज सिंह के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा और एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है |प्रभारी निरीक्षक हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है |
Leave a comment