जौनपुर में चले लाठी डण्डे , नौ घायल , दो गंभीर
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के अमाई गांव में शुक्रवार की रात दस बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गए। दो को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उक्त गांव निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री ममता को उसका भाई सतीश शाम को दवा दिलाने साइकिल से मीरगंज जा रहा था। रास्ते में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ चुके पड़ोसी राजेंद्र गौतम के दामाद अनिल कुमार की बाइक से टक्कर हो गई। साइकिल समेत गिरने से सतीश व ममता घायल हो गई। सतीश को लगा कि पुरानी रंजिश के चलते सतीश ने जान-बूझकर टक्कर मारी है। इसकी शिकायत करने पर प्रमोद के परिवार के सदस्य राजेंद्र गौतम के घर पहुंचे। उलाहना करने पर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडे चलने से प्रमोद कुमार, चंदन, सोनिका, संदीप, सचिन, संध्या, सतीश, खुशी और अनुज घायल हो गए। सभी को सीएचसी मछलीशहर लाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए खुशी व अनुज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तहरीर किए जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। समुचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment