Crime News / आपराधिक ख़बरे

फेसबूक पेज पर बूथ के अंदर की वीडियों शेयर करने वाले दो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार


आजमगढ़ के थाना कोतवाली में आज दिनांक- 07 मार्च 2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के मतदान की प्रक्रिया में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोशल मीडिया के द्वारा व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल पाया गया। जिसमें किसी मतदान बूथ के अंदर अलग-अलग दो व्यक्तियों द्वारा मतदान करते समय मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल से वीडियों बनाया गया है, जबकि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है तथा गोपनीय मतदान की प्रक्रिया के आदर्श का भी उल्लंघन है। उक्त वीडियों प्रशांत यादव व अंज उर्फ रवि नाम के फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है। जाँच के दौरान पाया कि उक्त प्रोफाइल प्रशांत यादव पुत्र अज्ञात निवासी तमौली थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ एवं रवि उर्फ अनुज वर्मा पुत्र पद्माकर लाल वर्मा उर्फ गुटूर निवासी पुरानी कोतवाली थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। प्रथम दृष्टया स्पष्ट है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर चोरी से मोबाइल छुपाकर मतदान केंद्र के अंदर वोट देते समय वीडियों बनाया गया है, जो भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का एवं अन्य सुसंगत धाराओं का अपराध है। अतः उपरोक्त दोनो के विरूद्ध अंतर्गत धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त प्रशान्त यादव उपरोक्त का चालान 151 सीआरपीसी में किया गया । अन्य अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh