Crime News / आपराधिक ख़बरे

सरपतहां पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में अन्तर्प्रान्तीय हत्यारा, लुटेरा, हिस्ट्रीशीटर व D-63 गैंग का सदस्य, इनामियां, सतीश सिंह की अस्पताल में मृत्यु,कब्जे से एके-47, 9 एमएम पिस्टल, ....

जौनपुर: सरपतहां पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में अन्तर्प्रान्तीय हत्यारा, लुटेरा, हिस्ट्रीशीटर व D-63 गैंग का सदस्य, इनामियां, शातिर कुख्यात घायल अभियुक्त सतीश सिंह की अस्पताल में मृत्यु,कब्जे से एके-47, 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व बाइक बरामद बतादेंकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत  अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 04.03.2022 को जनपद जौनपुर में कुछ अपराधियों की सूचना प्राप्त होने पर सरपतहां पुलिस व स्वाट टीम द्वारा थाना सरपतहां अन्तर्गत चेकिंग की जा रही थी।
       चेकिंग के दौरान राइस मिल गैरवा के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटर साइकिल से आते दिखे जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे।
      उक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा करके मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को गैरवा मानपुर के पास घेर लिया गया, बदमाशों द्वारा पुलिस पर एके-47 व पिस्टल से फायर किया गया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश को गोली लगी तथा एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फायरिंग करते हुए भाग गया जिसकी काम्बिंग की जा रही है।
     घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। घायल बदमाश सतीश सिंह के कब्जे से एके-47, 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। 
       पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सतीश सिंह एक शातिर बदमाश है, यह थाना सरायख्वाजा का हिस्ट्रीशीटर ( हिस्ट्रीशीट संख्या-89 A) और D-63 गैंग का सदस्य है। इस पर दर्जनों हत्या व डकैती के मुक़दमे विभिन्न जनपदो में पंजीकृत हैं।
   यह हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता मुल्जिम था। थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से गैंगेंस्टर एक्ट में ग़ाज़ीपुर पेशी के दौरान 2010 में फ़रार हो गया था, जिसमें उस पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था और तब से पकड़ा नहीं जा सका था। वर्ष 2019 में इसके द्वारा कॉंट्रैक्टर लालजी यादव की दिनदहाड़े गोलियों की बौछार कर स्कोर्पिओ में सनसनीखेज हत्या की गई थी, इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा 50000 ईनाम घोषित किया गया है। वर्ष 2020 में आज़मगढ़ के बरदह थाने में सर्राफ़ा व्यापारी की दुकान पर दिन दहाड़े डकैती में वांछित है। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ द्वारा 25000 का पुरस्कार घोषित किया गया है।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त सतीश सिंह पुत्र रामनयन सिंह निवासी मनिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
(हिस्ट्रीशीट संख्या-89 A, D-63 गैंग का सदस्य)
1.मु0अ0सं0-42/20 धारा-3(1) गैगेंस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-87/03 धारा-302/भादवि व 7 सीएलए एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
3. मु0अ0सं0-129ए/92 धारा- 3(1) गैगेंस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
4. मु0अ0सं0-221/03 धारा-147/336/325/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
5. मु0अ0सं0-7/10 धारा-222/223/224 भादवि थाना चौबेपुर वाराणसी।
6. मु0अ0सं0-205/19 धारा-302/120बी भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
7. मु0अ0सं0-406/19 धारा-174 भादवव सरायख्वाजा जौनपुर।
8. मु0अ0सं0-42/20 धारा-3(1) गैगेंस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
9. मु0अ0सं0-53/21 धारा-302,34,120बी भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
10. मु0अ0सं0-30/20 धारा-395,397 भादवि थाना बरदह आजमगढ।

अभियुक्त सतीश सिंह के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम-
1. संजय सिंह, थानाध्यक्ष सरपतहां जनपद जौनपुर मय टीम।
2. आदेश त्यागी, प्रभारी स्वाट टीम जनपद जौनपुर मय टीम।
3. रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस जनपद जौनपुर।
4. सुधीर कुमार आर्या, प्र0नि0 थाना शाहगंज जौनपुर मय टीम।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh