Crime News / आपराधिक ख़बरे

चिनहट के नौबस्ता गाव में अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने असलाह बनाने वाले शख्श को किया गिरफ्तार - लखनऊ

लखनऊ : थाना चिनहट व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तमंचा निर्माण करने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 01 अदद तमंचा 315 बोर (चालू हालत), 02अदद तमंचा 315 बोर अर्ध निर्मित, 04 अदद कारतूस 315 बोर जिंदा, 01 अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत तथा तमंचा तैयार करने के विभिन्न उपकरणों के साथ एक पेशेवर अपराधी गिरफ्तार।

थाना चिनहट व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तमंचा निर्माण करने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक पेशेवर अपराधी राजेश विश्वकर्मा उर्फ सिल्ले पुत्र देवकली निवासी पोखरा महाराजगंज थाना हैदरगंज जिला बाराबंकी उम्र 40 वर्ष को मय 01 अदद तमंचा 315 बोर (चालू हालत), 02अदद तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित, 04 अदद कारतूस 315 बोर जिंदाबाद व 01अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत तथा तमंचा तैयार करने के विभिन्न उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर थाना चिनहट पर मुकदमा अपराध संख्या 130/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि चिनहट के अमराई गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक कोठरी में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहा है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और पूछताछ में अपना नाम बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पोखरा महाराजगंज निवासी राजेश विश्वकर्मा बताया।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल दो बदमाश सलामत व मंगरू फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक 12 बोर तमंचा, दो अर्धनिर्मित तमंचा के अलावा अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh