पवई में एक घर से पाँच लाख की चोरी, पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए सुराग़ में जुटी : आजमगढ़
पवई -आजमगढ़:- जिले के अंतिम छोर पर स्थित पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे क्षेत्र में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है! बताते चलें कि पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कादीपुर ( शाहपुर ) गांव में एक भट्ठा व्यवसाई के घर में आज रात चोरों ने घुसकर घर के अंदर रखे हुए लाखों के सामान जेवर आदि उठा ले गए, जब परिवार के लोग भोर में सो कर उठे सामान को बिखरे देख उनके होश उड़ गए, जिस पर परिवार के लोगों ने डायल 112 सहित स्थानीय पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा मौका मुआयना कर छानबीन की कार्यवाही शुरू की गई परंतु कोई खास सुराग नहीं मिल सका! बताते चलें कि लालजी यादव पुत्र रामदास यादव ग्राम शाहपुर थाना प्रभारी जनपद आजमगढ़ जो कि एक ईंट भट्ठा व्यवसाई हैं, जिनके परिवार में पति पत्नी व दो बेटे हैं, उनके दोनों बेटे इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करते हैं, उनकी पत्नी एक कमरे में सोई हुई थी, और लाल जी यादव बाहर सोए हुए थे, बीते रात चोरों ने उनके घर में घुसकर शिर्डी के सहारे छत के ऊपर बने छोटे आंगन की ग्रिल को छठ खाते हुए गमछे के सहारे कमरे के अंदर प्रवेश कर गए और बड़े आराम से कमरों के अंदर रखे हुए बॉक्स अलमारी आदि को तोड़ कर उसने रखें लाखों के जेवर रुपए आदि लेकर फरार हो गए जिसका किसी को भनक तक नहीं लग सका, भोर में जब उनकी पत्नी सो कर उठते हैं और देखते हैं कि सारा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है जिसमें घर के बाहर पशुशाला में सोए हुए पति लाल जी को जाकर जगाया, इसके बाद पति लाल जी द्वारा डायल 112 पर सूचना दी जाती है साथी अट्ठानी पुलिस को भी अवगत कराई जाती है, घटना को सुनकर पुलिस बल सहित पास पड़ोस के लोग भी भारी संख्या में इकट्ठा हो जाते हैं! घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष पवई ब्राह्मदीन पांडे द्वारा जिले के अधिकारियों को भी अवगत कराया जाता है, और कुछ ही देर बाद डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच जाती है, काफी छानबीन के बाद भी कोई पुख्ता सुबूत हाथ ना लगने के कारण स्थिति जस की तस ही रह जाती है! हालांकि अपराधी कैसा भी हो अपराध करने के बाद वह अपना कुछ तो बोल मौके पर छोड़ ही जाता है जिससे पुलिस की राह कुछ आसान हो जाती है! मजे की बात है कि इतना संपन्न परिवार होने के बावजूद भी मेन दरवाजे से लेकर घर के अंदर तक किसी भी कमरे में कोई ताला नहीं लगा या गया था, जिसका चोरों ने भरपूर फायदा उठाया, यहां तक की चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं, बावजूद इसके घर में सोए हुए लालजीत की पत्नी को जरा सी भी खनक तक महसूस नहीं हो पाती है। जबकि घटनास्थल से स्थानीय थाने की दूरी लगभग 9 किलोमीटर तथा पुलिस चौकी की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है बीच गांव में घर होने के बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जो अपने आप में एक बड़ी बात है, जिसको सुन,व देखकर लोगों के दिल दहल उठते हैं, इस प्रकार की घटना से क्षेत्र के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं फिलहाल थानाध्यक्ष पवई ब्रह्म दीन पांडे द्वारा बताया गया कि, पुलिस सक्रियता पूर्वक लगी हुई है, और बहुत ही जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।चोरों द्वारा उठाया गया इस प्रकार का कदम चुनौतीपूर्ण है, फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएंगे। हालांकि आगे क्या होता है इस प्रकार की खबरों पर जीजीएस न्यूज़ 24 की निगाहें लगातार बनी रहेंगी।
Leave a comment