Crime News / आपराधिक ख़बरे

अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार

बिहार के अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस का दावा है कि अन्य पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है।पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक को चोरी के आरोप में बंधक बना लिया और उसके हाथ बांधकर उसके साथ बेरहमी की। उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल कर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया। इसके बाद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया।

   वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने युवक को पकड़ कर रखा है और एक शख्स लाल मिर्च उसके प्राइवेट पार्ट में डाल रहा है। वह लकड़ी के छोटे टुकड़े को भी उसके प्राइवेट पार्ट में डालता है। इस दौरान कुछ लोग उसे गाली भी दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है।

राजद ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह है नीतीश भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज ! यह तालिबान से भी बदतर है। सीएम को होश-ओ-हवास नहीं है। प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों मर्डर हो रहे हैं।” बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में तालिबान राज! भाजपा, एनडीए बिहार में सत्ता में मौज से हैंं, इसलिए कुछ जातिवादी मीडिया के लोग भी मौन है। हम और हमारा दल दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते हैंं, इसलिए जातिवादियों को हमारा शासन हमेशा जंगलराज नजर आता है।

इधर, वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आने के बाद इसकी सत्यता की पुष्टि की गई। अररिया नगर के थाना प्रभारी मनीष रजक ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि सोमवार की देर रात इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हुई। यह पूरा मामला अररिया नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर की है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी मोहम्मद सिफत एवं रवि शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों में से अन्य पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh