Didarganj|पत्नी ने पति के कपड़ों और रुद्राक्ष की माला से पहचान, महुआरा खुर्द में पोखरे में 27 जनवरी को मिला था शव
दीदारगंज:-आजमगढ़| दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुआरा खुर्द गांव की पोखरी में 27 जनवरी को मिले शव की पहचान हो गयी है। कपड़ों रुद्राक्ष की माला से पत्नी द्वारा पति की पहचान की गई।
महुवारा खुर्द के पश्चिम तरफ पोखरे के पास ताल 27 जनवरी की सुबह शव मिली थी। ग्रामीणों के द्वारा दीदारगंज थाने
पर शव की मिलने की सूचना दी गई थी।
पुलिस के पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।इस बीच पुलिस सोसल मीडिया फेसबुक, वाट्सअप ग्रुप पर भेजकर पहचान कराने की कोशिश की गई। गुरुवार को मृतक की पत्नी शिवकली देवी ने अपने पति की पहचान बैजनाथ निवासी पुरेछीट थाना गुरुबक्सगंज जनपद रायबरेली के रूप में की है। उसके साथ अधिकवक्ता गौरीशंकर यादव पुत्र स्व०रामेश्वरयादव निवासी पूरेबच्चू सिंह का पुरवा थाना मिलेरिया जनपद रायबरेली (साडू), नीरज कुमार पुत्र स्व०रामलखन पुरछीट थाना गुरु बक्सगंज (भतीजा) सर्वेश कुमार पुत्र स्व रामसूरत निवासी हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली( साडू का लड़का), प्रमोद यादव पुत्र गौरीशंकर निवासी निवासी पुरेबच्चूसिंह का पुरवा थाना हरचंदपुर (साला), उमाशंकर शुक्ला पुत्र स्व० विष्णु प्रसाद शुक्ला ग्राम मलिक मऊ
चौबारा थाना गुरु बक्सगंज जनपद रायबरेली के लोगों की उपस्थिति में कपड़े, फोटो, तथा गले में रुद्राक्ष की माला आदि
पहचान हुई है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभी मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
Leave a comment