Crime News / आपराधिक ख़बरे

Azamgarh|बारात पर दबंगों ने किया हमला, महिलाओं के गहने छीने, फायरिंग के साथ की पत्थरबाजी, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मौके पर फोर्स तैनात

आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला जामेतुल वनात में शादी समारोह के दौरान आई बारात पर दबंग किस्म के करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा हमला बोल दिया गया। दबंगों द्वारा असलहों से फायरिंग शुरू कर दी गई। बारात में शामिल महिलाओं के गहनों को छीन लिया गया। पीड़ितों द्वारा सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़ित की तहरीर पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
समपूर्णानन्द ‌द्विवेदी पुत्र श्यामनारायण द्विवेदी निवासी मुहल्ला जामेतुल वनात जीयनपुर ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 29 जनवरी को उसकी लडकी की शादी का क्रार्यक्रम चल रहा था, तभी लगभग 10.30 बजे रात्रि प्रियांसु राय उर्फ चाहत पुत्र राजीव राय, प्रतीक राय पुत्र राजीव राय, राजीव राय पुत्र शतीस राय, प्रज्वल राय पुत्र राजीव राय अपने अपने हाथ में पिस्टल व कट्टा और धार दार हथियार लेकर शादी के पांडाल में घुस आये और महिलाओ साथ छेडखानी करने लगे, मना करने पर जान से मारने के नियत से असलहे से फायरिंग करने लगे तथा महिलाओं के कान व गले के गहने छीन लिए। 02 लोगों द्वारा गाड़ी का शीशा तोडकर शादी के लिए रखे हुए गहने लूट लिया गया। इसके बाद ये सभी लोग फायरिंग करते हुए अपने घर के अन्दर घुस गये तथा अपनी मकान के छत पर चढकर ईंट पत्थर से पाँडाल में बैठे बारातियों पर मारने लगे जिससे तमाम लोगों को गम्भीर चोटें आयी। पत्थर चलाने वाले लोगों को एक महिला प्रतिमा राय ललकारते हुए कह रही कोई भी बाराती बचकर न जाने पाये पूरे पाँडाल में आग लगा दो, जिससे बारात में भगदड़ मच गयी। पुलिस ने प्रियांसु राय उर्फ चाहत पुत्र राजीव राय, प्रतीक राय पुत्र राजीव राय, राजीव राय पुत्र शतीस राय, प्रज्वल राय पुत्र राजीव राय, प्रतिमा राय सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh