Crime News / आपराधिक ख़बरे

दबिश देने गये सिपाही को आरोपी ने मारी गोली, हालत गंभीर छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव, पिता और ताऊ को पकड़ा

पीलीभीत। पीलीभीत में महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी अभिषेक पुलिस से बचने के लिए पूरनपुर क्षेत्र के रम्पुराकोन गांव में अपने बाबा के फार्म हाउस में छिपा था। गांव में अधिकांश बड़े झाले व फार्म हाउस हैं, इसलिए अभिषेक को उम्मीद थी कि पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पाएगी। पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद एक महिला कुत्ता बांधने की बात कहते हुए आरोपी को भगाने की फिराक में थी। सिपाही शाहरुख उसकी चाल समझ गए और वह दीवार फांदकर अंदर जाने लगे, तभी अभिषेक ने गोली चला दी। सिपाही के पेट में दो गोलियां लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़े। आरोपी अभिषेक और महिला पूरनपुर के ही रहने वाले हैं। अभिषेक पूरनपुर के मोहल्ला गनेशगंज का रहने वाला है। पुलिस कई बार उसके घर में दबिश दे चुकी थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पकड़े जाने के बाद अभिषेक ने पुलिस को बताया कि बचने के लिए वह अपने बाबा अशोक बाबू के फार्म हाउस में छिपा था। पुलिस ने फार्म हाउस पर पहुंचकर गेट खटकाया तो अंदर से महिला ने गेट खोलने के साथ ही तत्काल बंद कर दिया। कहा कि अंदर कुत्ता खुला है, उसे बांध दे तब गेट खोलती है। इसके बाद पुलिसकर्मी आवाज देते रहे लेकिन गेट नहीं खुला। तब सिपाही शाहरुख समझ गया कि आरोपी भागने की फिराक में है। करीब पांच-छह फुट ऊंची दीवार के ऊपर लगी लोहे की रेलिंग पार कर सिपाही अंदर जा ही रहा था कि तभी अभिषेक ने गोलियां चला दीं। सिपाही को गोली लगने की घटना का पता चलते ही एसपी अतुल शर्मा, एएसपी अनिल कुमार यादव, सदर व पूरनपुर कोतवाली पुलिस, सीओ पूरनपुर व आसपास के थानों का पुलिस फोर्स रम्पुराकोन गांव पहुंच गए। पुलिस ने फार्म हाउस की तलाशी ली लेकिन कोई नहीं मिला। अभिषेक के पास से तमंचा बरामद हुआ है। उसके खिलाफ मुठभेड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिपाही को गोली मारने की घटना का जब पुलिस को पता चला तो बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रम्पुराकोना गांव पहुंच गई। इस दौरान अभिषेक के ताऊ को सूचना मिली कि फार्म हाउस पर कोई घटना हो गई है। इस पर वह अपनी लाइसेंस बंदूक लेकर अभिषेक के पिता रिषी सक्सेना उर्फ रिशू के साथ फार्म हाउस आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को रास्ते से ही पकड़ लिया साथ ही लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली। अभिषेक जिस महिला को लेकर भागा था उसका देर रात तक कोई पता नहीं चल सका। हालांकि पुलिस कर्मियों का कहना है कि जब वह फार्म हाउस पर पहुंचे तब अंदर एक महिला थी। महिला कहां गई इसका किसी को कुछ पता नहीं। इस मामले में देर रात तक पुलिस भी कुछ नहीं बता पा रही थी। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस के पास है लेकिन अभी बरामदगी नहीं दिखाई गई है। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि दबिश देने गई पुलिस पर आरोपी ने फायर किया। गोली आरक्षी शाहरुख को लगी है। उसका उपचार कराया जा रहा है। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh