Crime News / आपराधिक ख़बरे

शबनम राजभर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,२५०००का था इनाम घोषित

दीदारगंज आजमगढ़ :  दीदारगंज थाना क्षेत्र में हुए दिनदहाड़े की गला रेतकर युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया गांगुली उर्फ़ नवनीत सिंह को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आजमगढ़ पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में उसके बायें पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास दो तमंचा, कारतूस, मोबाइल व मोटर सायकिल बरामद किया गया है। बता दें कि उक्त हत्याकाण्ड में शामिल शुभम गौतम को भी पुलिस मुठभेड़ में 24 दिसम्बर की दोपहर में गिरफ्तार किया गया था। उस समय गांगुली उर्फ नवनीत सिंह मौके से फ़रार हो गया था।
बताते चलें कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में युवती का चाकू से हत्या कर दिया गया था, आजमगढ़ पुलिस ने इस हत्याकाण्ड को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 05 टीमें गठित किया था। 24 दिसम्बर की रात प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार अपने हमराहियों के साथ मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे नवनीत सिंह की गिरफ्तारी की तलाश में पल्थी बाजार में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सुरहन में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त नवनीत सिंह बिहटा मोड़ से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी दीदारगंज अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। पहचान के बाद पुलिस बिहटा मोड़ के पास जैसे ही नवनीत सिंह के करीब पहुँची, नवनीत सिंह द्वारा पुलिस को देखकर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस द्वारा बचाव व जवाबी कार्यवाही में उसके बायें पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने उसे 11.40 बजे हिरासत में ले लिया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh