सुरहन किशोरी हत्याकाण्ड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, मुख्य आरोपी पर पुलिस ने किया ईनाम घोषित,प्रेमिका की हत्या में प्रेमी और दोस्त का हाथ
आजमगढ़ । जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव की किशोरी सबनम राजभर की हत्या में शामिल अभियुक्त शुभम गौतम पुत्र चंन्दजीत गौतम निवासी सुरहन थाना दीदारगंज की पुलिस मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है, दूसरा अभियुक्त गांगुली उर्फ नवनीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबी दे रही है, बता दें कि मृतिका शबनम व गांगुली उर्फ नवनीत काफी समय से बातचीत करते थे, और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे।
नवनीत सिंह उर्फ गांगुली मृतिका को भगाकर ले जाकर शादी करना चाहता था, लेकिन मृतिका इसके लिए तैयार नहीं थी, जिसके कारण अभियुक्त नवनीत उर्फ गांगुली और उसके दोस्त शुभम गौतम ने मृतका की हत्या कर दी थी,
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मुख्य अभियुक्त नवजीत उर्फ गांगुली के ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया गया है और गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई है।
#दीदारगंज क्षेत्रान्तर्गत हुयी किशोरी की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त की पुलिस मुठभेड़ मे हुयी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #Spazh अनुराग आर्य का आधिकारिक वक्तव्य।#UPPolice@adgzonevaranasi@digazamgarh@112UttarPradesh pic.twitter.com/bIhvOEtKVI
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) December 24, 2023
Leave a comment