Crime News / आपराधिक ख़बरे

औरत एक रूप अनेक, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया; फिर 10 लाख वसूले

कानपुर। कानपुर में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है। शातिर महिला ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही से शादी की और लाखों की ठगी को अंजाम दिया। मामले में सिपाही की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार, नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। महिला लोगों को शिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री अपने अलग-अलग नाम बताती थी।
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला और सिपाही की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2016 में हुई थी। उसने बताया था कि उसका नाम शिवांगी सिसोदिया है और खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर-झांसी मार्ग की रहने वाली है। वर्तमान में कानपुर के रंजीत नगर के एकता अपार्टमेंट में रहती है। इस दौरान उसने खुद को इनकम टैक्स अफसर बताया और चंडीगढ़ में तैनाती बताई। कुछ समय बात लखनऊ ट्रांसफर की बात कही। बताया कि मेरे पिता आईपीएस एसपी अमन सिंह गौतम हैं। 2017 में महिला कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में सिपाही से मिलने आई। इसके बाद उसने सिपाही से शादी करने की इच्छा जताई। सिपाही से मिलाने के लिए मदन वर्मा नाम के युवक को किराये का भाई बनाकर लाई। उसके साथ ही, एक मुस्लिम महिला को भाभी बनाकर ले आई थी। जांच में पता चला है कि महिला नाचने वाली महिलाओं को परिवारीजन बताकर शादी में लाई थी। शादी में आए सभी रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले।
शादी करने से पहले महिला ने सिपाही से कहा था कि शादी में हम एक कार लेते हैं और इंगेजमेंट में गाड़ी दिखाने की बात कही। कुछ समय बात बुकिंग के बाद पैमेंट में दिक्कत के नाम पर सिपाही से आठ लाख रुपये ले लिए। दोनों ने 10 फरवरी 2021 को शादी कर ली। इसमें महिला, झांसी के रहने वाले चंदन नाम के एक शख्स की गाड़ी किराये पर ले आई और दिखा दी। अगले दिन गाड़ी चली गई, जिस पर सिपाही ने पूछा, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। साथ ही, रुपये लौटाने की बात पर कहा कि अब तो हमारी शादी हो गई। सब अपना ही है। महिला ने सिपाही पति को बताया कि उसका ट्रांसफर हो गया। इस कारण उसे अब बाहर ही रहना पड़ेगा। इधर, सिपाही की रात में ड्यूटी लगी हुई थी। वह ड्यूटी के दौरान ही अपने घर पहुंचा, जहां महिला रंजीत नगर स्थित मकान में किसी युवक के साथ मौजूद मिली। सिपाही ने पूछा, तो बताया मेरा भाई है। पीड़ित सिपाही को शक होने पर छानबीन शुरू की, तब पता चला कि वो मौरानीपुर, झांसी का रहने वाला महिला का प्रेमी सोनू है। इसे वो शादी में फोटोग्राफर बनाकर लाई थी। महिला नाम सविता देवी, पत्नी बृजेंद्र कुमार है। खुशीपुरा, कचहरी की रहने वाली है। बिहारी नामक व्यक्ति की बेटी है। वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। इसकी जानकारी के बाद सिपाही ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई और पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनकम टैक्स से मिले प्रशस्ति पत्र और ट्राफी बरामद हुए हैं, जिसमें सविता देवी नाम लिखा मिला है। साथ ही, पता लगा है कि महिला नसबंदी करा चुकी है। इसके लिए महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस ने झूठे केस में फंसाने, अमानत में खयानत, धोखाधड़ी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh