Crime News / आपराधिक ख़बरे

रंगे हाथों रिश्वत लेते सेक्रेटरी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ़्तार - गंभीरपुर

आजमगढ़ । मुहम्मदपुर विकास खण्ड के कमरावा गाँव मे तैनात सेक्रेटरी शशिकांत को एण्टी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता है कि कमरावा गाँव के ग्राम प्रधान आरिफ ने एण्टी करप्शन टीम से शिकायत की थी की सेक्रेटरी गाँव मे विकास कार्य करवाने में खर्च हुए मद से कमीशन के तौर पर 15 प्रतिशत रिश्वत मांग रहा है । ग्राम प्रधान आरिफ का कहना है की सेक्रेटरी काम करवाने से पहले 7.5% व काम पूर्ण होने पर भुगतान के बाद 7.5% और रुपया की मांग की थी । एण्टी करप्शन टीम ने मुहम्मदपुर ब्लाक परिसर में पहुँचकर सेक्रेटरी  के चैंबर से रंगे हाथ 25 हज़ार रुपया संग गिरफ्तार कर लिया व सक्रेटरी शशिकांत को गम्भीरपुर थाना पर लाई । मीडिया के सामने सेक्रेटरी ने बताया कि आजमगढ़ महोत्सव का कूपन काटने को लेकर प्रधान से विवाद हो गया था इसलिए प्रधान ने फसा दिया । सक्रेटरी को एण्टी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार करने की बात जंगल मे आग की तरह फैल गई । सूचना पाते ही ब्लाक के प्रधान व ब्लाक कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में गम्भीरपुर थाना पहुँच गए । बढ़ती भीड़ को देखकर थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने समझाबुझाकर सभी को थाना परिसर से हटाया । आवश्यक कार्यवाही करते हुए एन्टी करप्शन टीम शशिकांत को गोरखपुर ले गई ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh