Crime News / आपराधिक ख़बरे

एटीएस फोर्स का आजमगढ़ के कई जगहों पर छापा

आजमगढ़। जिले में रविवार की रात लखनऊ एटीएस की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के कोट किला और सिधारी मुहल्ले के बबुआन में छापामारी की। इस दौरान दोनों जगहों से एक-एक व्यक्तियों के उठाए जाने की बात लोगों द्वारा कही जा रही है। खुफिया इनपुट के आधार पर रविवार की शाम लखनऊ एटीएस टीम ने सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में शाम 7 बजे छापेमारी शुरू की। सबसे पहले टीम भारी भरकम फोर्स के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के कोट किला पहुंची। जहां एटीएस ने कई घरों की तलाशी ली और एक संदिग्ध को उठाया। टीम उसे लेकर वहां से रवाना हो गई। इसके बाद टीम सिधारी थाना क्षेत्र के बबुआन मुहल्ले में पहुंची। यहां टीम ने बशर खान पुत्र स्व. नशर खान के आवास पर छापा मारा। करीब तीन घंटे तक घर की तलाशी ली। वहां से मकान मालिक बशर खान को उठाया और वहां से रवाना हो गई। बशर खान की लोकेशन से उनके किराएदार नदीम खान द्वारा किसी को मैसेज भेजने का मामला बताया जा रहा है। जिसके संबंध में पूछताछ के लिए बशर खान को उठाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने किसी छापामारी की जानकारी होने से इंकार किया। जबकि सीओ सिटी गौरव शर्मा ने छापामारी की पुष्टि की लेकिन उन्होंने किसी की गिरफ्तारी और मामले के संबंध में जानकारी देने से इंकार कर दिया। एटीएस द्वारा पकड़े गए बसर खान की पत्नी हुमेरा खान ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे भारी फोर्स उनके घर पर आई और करीब ढाई से 3 घंटे मकान की तलाशी ली। और बार-बार नदीम और लैपटॉप के बारे में पूछ रहे थे। बताया कि नदीम खान उनके यहां 2 साल से किराएदार था लेकिन उन लोगों का कुछ लेना देना उससे नहीं था। पुलिस वालों को जब कुछ नहीं मिला तो उनके पति को पकड़ कर ले गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh