Crime News / आपराधिक ख़बरे

थाने में हुआ तेज धमाका, सिपाही सहित तीन घायल, धमाका कैसे और किस चीज में हुआ नहीं हो सका स्पष्ट

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के खुटार थाने में सोमवार को मालखाने का सामान गिनने के समय किसी चीज में तेज धमाका हो गया, जिससे एक सिपाही समेत तीन लोग घायल हो गए। धमाका कैसे और किस चीज में हुआ है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण पता करने के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। खुटार थाने में तैनात हेड मोहर्रिर शेषनाथ शर्मा का तबादला हो गया है। नए हेड मोहर्रिर सुरेश बाबू आए हैं। सोमवार को शेषनाथ शर्मा चार्ज देने के लिए सुरेश बाबू को मालखाने के सामान की गिनती करा रहे थे। रिटायर्ड हेड मुहर्रिर जसपाल, सिपाही शैलेंद्र सिंह, चौकीदार लतीफ उनका सहयोग करा रहे थे।
मालखाने से कारतूस आदि सामान निकलते समय नीचे दबी किसी चीज में तेज धमाका हो गया, जिससे जसपाल, शैलेंद्र सिंह और लतीफ घायल हो गए। धमाका होते ही थाने में अफरातफरी मच गई। थाना प्रभारी ओमप्रकाश घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे और इलाज कराया। डॉक्टर ने बताया कि किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है। सीएचसी में उनका इलाज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमाका किस चीज से हुआ है। धमाके वाली वस्तु मालखाने में नीचे दबी है। इलाज के बाद जांच से पता लगेगा कि धमाका किस वस्तु से और किस कारण हुआ है। अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh