Crime News / आपराधिक ख़बरे

घूस लेते रंगे हाथ धराया लेखपाल, सीमांकन के लिए की गयी थी 10 हजार रुपये की मांग

आजमगढ़। सगड़ी तहसील परिसर में लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते समय एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सगड़ी तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह क्षेत्र के मंडल चिलबीली दान चिलबीली खैरघाट गांव के लेखपाल हैं। सपहा चांद गांव का भी चार्ज उनके पास है। आरोप है कि सपहा चांद गांव निवासी राजेश मौर्य से सीमांकन के लिए उन्होंने 10 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को अवगत करा दिया। पूर्व योजना के अनुसार एंटी करप्शन की टीम मंगलवार की सुबह तहसील पहुंच गई। पीड़ित को केमिकल लगाकर रुपये दिए। पीड़ित ने लेखापाल से बात की। लेखपाल ने तहसील परिसर में बरगद के पेड़ के नीचे रुपये लेने के लिए बुलाया। लेखपाल के रुपये लेते ही एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। उसे लेकर कोतवाली गई। लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh