Crime News / आपराधिक ख़बरे

निजामाबाद की घटना पर पुलिस की बडी कार्यवाही

आज़मगढ़ ।निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के निज़ामाबाद कस्बा निवासी महेश सोनकर पुत्र गुलाब सोनकर निवासी तेलीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ के द्वारा उसके पुत्र अमित सोनकर व उसके साथी संतोष सोनकर, शुभम सोनकर , जोगेश सोनकर निवासी कस्बा निजामाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ को कस्बा निजामाबाद में शनिवार रात लगभग 09 बजे विपक्षीगण  मो0 साकिब पुत्र मो0 जलालुद्दीन  मो0 जीशान पुत्र मो0 वासिफ  मो0 फैसल पुत्र अफजाल वाजिद पुत्र शमीम गालिब पुत्र कत्तू   शहबाज पुत्र हारुन  आशिश पुत्र अफजाल शेरु पुत्र नेशार अहमद निवासीगण अज्ञात व 15-20 व्यक्ति अज्ञात द्वारा हमला कर गाली गलौज करते हुये व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0327/23 धारा 307/323/352/34 भादवि व धारा 3(1)(द), 3(1)(ध). 3(2) V एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमें में नामजद अभियुक्तगण की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया आदेश के क्रम में मै थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा 
रविवार  को देखभाल क्षेत्र  व  मुकदमा उपरोक्त  से संबंधित अभियुक्तगण की तलाश करता हुआ निजामाबाद चौराहे पर मौजूद था कि मुखबिरखास द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण  साकिब पुत्र जलालुद्दीन उर्फ कत्तू निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ शाहआलम उर्फ शहबाज खांन पुत्र हारुन खान निवासी सिपाह थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ,  शेरू उर्फ शेर अली पुत्र नेसार  अहमद उर्फ निसार निवासी तेलीपुर थाना निजामाबाद जनदप आजमगढ, अफजाल अहमद नि0 तेलीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ सूरज यादव  S/O  दीपू यादव निवासी तिग्गीपुर PS निजामाबाद जनपद आजमगढ  जीशान पुत्र वासिफ नि0 तेलीपुर निजामाबाद जनपद आजमगढ शेरपुर तिराहे के पास पुल के पास मौजूद है तथा कही भागने की फिराक में है उक्त सूचना में पर विश्वास कर मै थानाध्यक्ष मय हमराह व उ0नि0 दशाराज सिंह व उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी व अन्य कर्मगण को तलब करते हुये मौके पर पहुंचकर अभियुक्तगण उपरोक्त को एक बारगी घेरकर पकड़ लिया तथा कारण गिरफ्तारी बताते हुये उनके कृत्यो / अपराध का बोध  कराकर समय करीब 15.25 बजे  रविवार गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तारी के दौरान मा0न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया । अभियुक्तगण के निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त इंट पत्थर, पंच व डंडा बरामद किया गया।   समस्त अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh