Crime News / आपराधिक ख़बरे

पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर घायल

आजमगढ़ मेंहनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मुहम्मदपुर नियामतपुर लिंक मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठे के समीप हुई पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर तथा बीते दिनों शहर के रोडवेज इलाके में हुई 7.11 लाख रुपए की लूट में शामिल ईनाम घोषित अपराधी पकड़ा गया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जख्मी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके कब्जे से 45200 रुपए, मोबाइल फोन तमंचा मय कारतूस तथा बाइक बरामद की गई है इस लूट कांड में शामिल पांच बदमाश तथा दो मददगार सहित कुल सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं पुलिस को अभी तीन लुटेरों की तलाश है
आप को बताते चलें कि बीते तीन जुलाई की दोपहर गोरखपुर जिले में स्थित रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत प्रमोद कुमार निवासी ग्राम रानीपुर थाना मुबारकपुर कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए शहर के रोडवेज इलाके में स्थित वी मार्ट शापिंग मॉल से रुपयों का कलेक्शन कर कुल 7 लाख 11 हजार 911 रूपये इकट्ठा किया दोपहर करीब 12.39 बजे वह जैसे ही शापिंग मॉल से बाहर निकला तभी बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर प्रमोद के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीनकर बवाली मोड़ की ओर भाग निकले इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं नतीजा रहा कि घटना के दसवें दिन बीते 13 जुलाई को शहर से सटे बाग लखरांव पुल के समीप हुई मुठभेड़ में लूटकांड में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी जबकि एक को दबोच लिया गया इनके कब्जे से एक लाख पैंतालिस हजार रुपए,दो तमंचे व बाइक बरामद किए गए इस उपलब्धि के दूसरे दिन पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में मनचओभआ- मोजरापुर ग्राम स्थित सिक्स लेन हाइवे के अंडरपास के समीप हुई मुठभेड़ में लूटकांड में शामिल दो अन्य बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए इनके कब्जे से भी एक लाख छियालीस हजार रुपए,असलहे, मोबाइल फोन तथा बाइक बरामद की गई शनिवार को पुलिस ने शहर में दिवानी न्यायालय के समीप इस घटना में शामिल दो बदमाशों के पिता और भाई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूट की रकम का हिस्सा 31 हजार रुपए बरामद किए गए फरार चल रहे अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया रविवार की सुबह थाना प्रभारी मेंहनगर विनय कुमार सिंह को सूचना मिली कि शहर क्षेत्र में 7.11 लाख रूपये लूट की घटना में संलिप्त एक बदमाश बाइक मोहम्मदपुर  नियामतपुर से राजघाट पुल की तरफ जाने वाला है इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर-नियामतपुर लिंक रोड के पास घेरेबन्दी कर ली सुबह करीब साढ़े सात बजे उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोका पुलिस बल देखकर बाइक सवार हड़बड़ाहट में सड़क पर फिसल गया वह भागते हुए नजदीक स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंच कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगा आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाश को काबू में कर लिया गया घायल बदमाश की पहचान चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा आइमा थाना मेंहनगर के रूप में की गयी  उसके कब्जे से पुलिस ने 45,200 रुपए, तमंचा, तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस, सुपर स्प्लेन्डर बाइक तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया गया पुलिस के अनुसार विगत मार्च माह में मेंहनगर क्षेत्र के हटवा डीहा गांव के समीप पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर झीनक उर्फ सत्यनारायण गिरफ्तार किया गया था और उस दौरान उसके साथ रहा चंद्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भाग निकला था इसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ तीन जुलाई को हुई लाखों की लूट के मामले में शामिल रहा पकड़े गए ईनामी बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या प्रयास व लूट समेत लगभग डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh