Crime News / आपराधिक ख़बरे

हत्या की घटना का सफल अनावरण; अपहरण व हत्या कर शव को नहर मे फेंकने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

पवई- आजमगढ़: हत्या की घटना का सफल अनावरण; अपहरण व हत्या कर शव को नहर मे फेंकने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद।
पूर्व की घटना/इतिहास– 
दिनांक- 29.06.23 को आवेदिका खुशबू यादव पुत्री विजय बहादुर निवासी हमजापुर (गोधना) थाना पवई जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि उसके भाई जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव उम्र 32 वर्ष जो दिनांक 25.06.23 को सफेद शर्ट व नेवी ब्लू लोवर पहन कर अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 45 जी 5811 से बिना बताये घर से कही चले जाने के सम्बन्ध से गुमशुदगी दिनांक 29.6.2023 को थाना स्थानीय पर अंकित किया गया था । गुमशुदा जितेन्द्र की लगातार तलाश की जा रही थी ।
  जिसके क्रम में दिनांक 27.6.2023 को एक शव ग्राम आमगाँव थाना दीदारगंज आजमगढ़ मे मिला, जिसकी पहचान जितेन्द्र कुमार की माँ कृपाली देवी पत्नी स्व0 विजयबहादुर यादव निवासी हमजापुर (गोधना) थाना पवई आजमगढ़ द्वारा की गयी कि मेरे पुत्र जितेन्द्र यादव उम्र 32 वर्ष को अभियुक्तों द्वारा घर से ले जाकर हत्या कर देना तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से नहर में फेंक दिया गया, के संबंध में थाना पवई पर मु0अ0स0 230/23 धारा 364/302/201 भादवि विरुद्ध 1. राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू पुत्र रामप्रताप चौरसिया निवासी सजई थाना फूलपुर आजमगढ़ 2. रमाकान्त उर्फ गंगा पुत्र रामकुमार गौंड़ निवासी पियरिया थाना कप्तानगंज आजमगढ़ 3.अन्य साथी नाम पता अज्ञात के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
  दौराने विवेचना एंव संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों 1.राजू उर्फ राजधारी पुत्र फौजदार चिली रामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर 2.विरेन्द्र उर्फ बरदा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम चिली रामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया  ।
 गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण  दिनांक 13.7.2023 को प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार मय हमराह उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त 1. राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू पुत्र रामप्रताप चौरसिया निवासी सजई थाना फूलपुर आजमगढ़ 2. रमाकान्त उर्फ गंगा पुत्र रामकुमार गौंड़ निवासी पियरिया थाना कप्तानगंज आजमगढ़ 3. राजू उर्फ राजधारी पुत्र फौजदार चिली रामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर  को ग्रम लारपुर गौहर से  समय 11.20  बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
•पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्त राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू ने बताया कि मैं तथा (मृतक) जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 विजय बहादुर यादव निवासी ग्राम हमजापुर थाना पवई जनपद आजमगढ आपस मे मित्र थे । मृतक जितेन्द्र से मैने 10 लाख रूपये कर्जा लिया था तथा 07 लाख रूपये बंटवाया था तथा मेरा ड्राइवर रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा ने भी एक लाख रूपया जितेन्द्र से कर्ज लिया था जिसे वह आये दिन हम दोनो से पैसा वापस करने के लिये दवाब बनाता था इसलिए हम दोनो ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी । राजधारी उर्फ राजू पुत्र फौजदार निवासी चिली रामपुर थाना सरपतहा जौनपुर भी मृतक जितेन्द्र का नजदीकी मित्र था और उससे काफी पैसा उधार लिया था उससे मैने सम्पर्क किया और उसे ओर 01 लाख रूपया देने के लिये कहा और वह तैयार हो गया तथा उसने यह  भी बताया कि मेरे गांव का वीरेन्द्र उर्फ बरदा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम चिली रामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर जो एक पेशेवर अपराधी है तथा पैसे के लिये हत्या जैसे अपराध करता है वह भी तैयार हो जायेगा तब मैं, रमाकान्त उर्फ गंगा तथा राजधारी उर्फ राजू सब लोग वीरेन्द्र उर्फ बरदा से जाकर मिले और वह 01 लाख रूपया पाने पर उपरोक्त हत्या को अन्जाम देने हेतु तैयार हो गया । दिनांक 24.05.23 को मृतक जितेन्द्र यादव ने राजधारी उर्फ राजू को बताया कि दिनांक 25.06.23 को उसे अपनी प्रेमिका से मिलने ग्राम मियापुर जायेगा तब राजू तैयार हो गया और इस बात को मुझसे बताया तब मै दिनांक 25.06.23 को  रात लगभग 08.00 बजे मै जितेन्द्र यादव के घर ग्राम हमजापुर गया और निमन्त्रण की बात बताकर जितेन्द्र को बताकर बहला फुसलाकर उसकी हत्या करने की नियत से उसी की मोटरसाइकिल हीरो स्पैन्डर पर पीछे बैठाकर मैगना खैरूद्दीनपुर होते हुए शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास गया जहां उसे आना भी था वहां पहले से राजधारी उर्फ राजू मौजूद थे जिसपर वह पूर्ण विश्ववास करता था उसके साथ लगाकर मैं अपने घर चला आया इसके बाद वह  उसकी मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन शाहगंज के मोटरसाइकिल स्टैण्ड में खडी करवाकर उसे उसकी प्रेमिका से मिलवाने हेतु उसके ननिहाल के गांव मियापुर अपनी मोटरसाइकिल प्लेटिना से ले गया जहां तिसौली नहर रोड से मियापुर को जाने वाले खडंजे तिराहे पर पहले से तय योजना के अनुसार विरेन्द्र उर्फ बरदा व रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा मौजूद थे वहां पर उन तीनो ने मिलकर जितेन्द्र यादव को  मुक्का से मारकर गर्दन दबा दिये तथा उसकी हत्या करने की नियत से उसको नहर में डुबाये रखे जब तक की उसकी मृत्यु नही हो गयी और उसकी लाश को नहर मे बहा दिये ।  

•पंजीकृत  अभियोग-
मु0अ0सं0 230/23 धारा 364/302/201 भादवि थाना पवई, आजमगढ़

•आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 230/23 धारा 364/302/201 भादवि थाना पवई, आजमगढ़

•गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-  
1. राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू पुत्र रामप्रताप चौरसिया निवासी सजई थाना फूलपुर आजमगढ़
2. रमाकान्त उर्फ गंगा पुत्र रामकुमार गौंड़ निवासी पियरिया थाना कप्तानगंज आजमगढ़
3. राजू उर्फ राजधारी पुत्र फौजदार चिली रामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर 

•बरामदगी का विवरणः-  
1.वाहन न0 UP 45 C 5811 (मृतक का मो0सा0 )
2.वाहन न0 UP 62 CA 4417 (अभियुक्त का मो0सा0 )

•गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
प्र0नि0 अनुराग कुमार उ0नि0 चन्द्रशेखर मय हमराह थाना पवई, आजमगढ़
उ0नि0 विनय कुमार दुबे (एसओजी प्रभारी ) मय टीम आजमगढ़ ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh