आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) थाना रौनापार निवासी मृतक शहाबुद्दीन पुत्र नूरी 29 नवम्बर 2022 को ग्राम अण्डा खोर बिलरियागंज में संदिग्ध अवस्था में बेहोशी की हालत में पाये जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दवा इलाज के दौरान शहाबुद्दीन उपरोक्त की मृत्यु हो गई थी मृतक शहाबुद्दीन ने तीन शादियां की थी उसकी दो पत्नियां ग्राम आराजी देवारा नैनीजोर थाना रौनापार में उसके घर रहती है जबकि तीसरी पत्नी अमीना बानो पुत्री कमालुद्दीन निवासी अण्डा खोर में रह रही थी मृतक शहाबुद्दीन अपनी तीसरी पत्नी अमिना बानो पुत्री कमालुद्दीन निवासी अण्डा खोर नई बस्ती थाना बिलरियागंज मृतक शहाबुद्दीन से नाराज़ होकर अपने मायके ग्राम अण्डा खोर में रह रही थी मृतक शहाबुद्दीन अपनी तीसरी पत्नी अमिना बानो के साथ रहता था उसी दौरान विषाक्त पदार्थ खाने से वह अचेत अवस्था में हो गया जिसके कारण दवा दुआ करने के बावजूद भी उसकी मौत हो गई अभियुक्त अमीना बानो पुत्री कमालुद्दीन, कमालुद्दीन पुत्र हसनु, कुरैशा पत्नी कमालुद्दी साहिल पुत्र इम्तियाज ग्राम अंडा खोर थाना बिलरियागंज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था इन चारों अभियुक्तों को समय करीब 10:50 बजे ग्राम अंडा खोर नई बस्ती से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय मय हमराही शामिल रहे।
Leave a comment