आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ के थाना बिलरियागंज : मृतक शहाबुद्दीन पुत्र नूरी निवासी ग्राम आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) थाना रौनापार जिला आजमगढ़ दिनांक 29.11.2022 को ग्राम अण्डाखोर बिलरियागंज मे संदिग्ध अवस्था में बेहोशी की हालत मे पाये जाने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां दवा इलाज के दौरान शहाबुद्दीन उपरोक्त की मृत्यु हो गयी थी । मृतक शहाबुद्दीन ने तीन शादियां की थी उसकी दो पत्नियों ग्राम आराजी देवारा नैनीजार थाना रौनापार मे उसके घर रहती है जबकि तीसरी पत्नी आमिना बानो पुत्री कमालुद्दीन निवासी अण्डाखोर (नई बस्ती) थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ मृतक शहाबुद्दीन से नाराज होकर अपने मायके ग्राम अण्डाखोर मे रह रही थी । मृतक शहाबुद्दीन अपनी तीसरी पत्नी आमिना बानो को अपने साथ अपने घर ले जाने के लिए दिनांक 29.11.22 को आया था किन्तु आमिना बानो व उसके परिजनों द्वारा मृतक शहाबुद्दीन को आत्म हत्या के लिए प्रेरित किये जाने पर उसके द्वारा जहर खा लेने से दवा इलाज के दौरान दिनांक 30.11.2022 की मृत्यु हो गयी थी । जिसमे वाँछित अभियुक्तगण 1.आमिना बानो पुत्री कमालुद्दीन 2. कमालुद्दीन पुत्र हसनू 3.कुरैशा पत्नी कमालुद्दीन 4. शाहिल पुत्र इम्तेयाज निवासीगण अण्डाखोर (नई बस्ती) थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ की आज दिनांक 07.07.2023 को गिरफ्तारी की गयी है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 07.07.2023 को थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.आमिना बानो पुत्री कमालुद्दीन 2. कमालुद्दीन पुत्र हसनू 3.कुरैशा पत्नी कमालुद्दीन 4. शाहिल पुत्र इम्तेयाज निवासीगण अण्डाखोर (नई बस्ती) थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को अभियुक्तों के घर ग्राम अण्डाखोर नई बस्ती बिलरियागंज से समय करीब 10.50 बजे ग्राम अण्डाखोर नई बस्ती से पुलिस हिरासत मे लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.आमिना बानो पुत्री कमालुद्दीन 2. कमालुद्दीन पुत्र हसनू 3.कुरैशा पत्नी कमालुद्दीन
4. शाहिल पुत्र इम्तेयाज निवासीगण अण्डाखोर (नई बस्ती) थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
2. मु0अ0सं0 125/23 धारा 306/504/506 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराह बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
Leave a comment