अवैध असलाह और कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
निज़ामाबाद , आज़मगढ़ ।उच्चाधिकारियों के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में थाना निजामाबाद के उपनिरीक्षक मो0 शमशाद खान मय हमराहीयान का0 मुकेश विश्वकर्मा के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन में फरिहा रेलवे क्रासिंग पर मौजूद थे कि मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त अमानुल्लाह पुत्र मो0 तौफीक निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ को फरिहा चौराहे पर सरायमीर रोड से हमराही की मदद से पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अमानुल्लाह पुत्र मो0 तौफीक निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ बताया जिसकी जामा तलाशी लिया गया तो पहने हुये लोवर के फेटे से एक अदद कट्टा 315 बोर व चैम्बर से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त का यह कार्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर मंगलवार को समय सुबह 6.30 बजे हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय किया गया।
Leave a comment