Crime News / आपराधिक ख़बरे

गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियुक्त गिरफ्तार

आज़मगढ़ ।बरदह थानके उपनिरीक्षक गोपाल , महेन्द्र प्रताप सिंह व उ0नि0 मानचन्द्र यादव द्वारा  एक पिकप जो छत्तरपुर की तरफ लिंक रोड से बुधवार समय करीब 22.05 बजे आती हुई दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा रोका - टोका गया तो पिकप मे बैठे दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर पिकप से कूद कर भाग गये तथा पिकप मे आगे ड्राईविंग सीट पर बैठे व्यक्ति को मौके पर पकड लिया गया , पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम व पता पवन यादव पुत्र महेन्द्र यादव सा0 ग्राम हरिश्चन्द्रपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया तथा भागे हुए दोनों व्यक्तियों का नाम व पता पूछने पर दोनों व्यक्तियों का नाम पता क्रमशः शहवाज उर्फ कुन्नु पुत्र करिया उर्फ शाहिद सा0 ग्राम मुहम्मदपुर भितिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ अबूशाद उर्फ खरबोटन पुत्र शाविर सा0 ग्राम मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ बताया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद गोवंशीय पशु (गाय) व एक अदद पिकप वाहन संख्या- UP50CT4457 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/23 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम उपर्युक्त आदि 03 नफर  के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh