Crime News / आपराधिक ख़बरे

युवती पर शादी का दबाव बनाने व ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रूपये की मांगा था रंगदारी

आजमगढ़। तरवां क्षेत्र की रहने वाली युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके जरुरी दस्तावेज हासिल कर उसपर शादी के लिए दबाव बनाने तथा इंकार करने पर उसे ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपित युवक को पुलिस ने बुधवार की सुबह गाजीपुर जिला स्थित उसके आवास पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पीड़ित युवती के पिता ने गाजीपुर जिले के युसूफपुर मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत शेरपुर कला ग्राम निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र रमाशंकर के खिलाफ बीते 5 मई को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सत्येंद्र ने उसकी पुत्री को नौकरी दिलाने के नाम पर युवती का आधार कार्ड फोटो तथा बैंक पासबुक हासिल कर लिया इसी क्रम में सत्येंद्र युवती से फोन पर बातचीत करने लगा और उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो

 उन्होंने युवती की शादी कहीं अन्यत्र तय कर दी। इस बात की भनक लगने पर सत्येंद्र ने पीड़ित पक्ष को मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर ब्लैकमेल करते हुए तीन लाख रुपए रंगदारी की मांग की। ऐसा न करने पर आरोपी युवती और उसके मंगेतर की हत्या करने की धमकी देने लगा। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा सत्येंद्र 

के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बुधवार की सुबह तरवां थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने गाजीपुर जनपद स्थित सत्येंद्र के आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh