मंदिर से मूर्ति चोरी में वांछित चोर गिरफ्तार
आज़मगढ़ । निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के मोलनापुर थाना निजामाबाद आजमगढ निवासी कमलेश सोनकर पुत्र गुल्लू सोनकर द्वारा ग्राम मोलनापुर में स्थित शिव मंदिर से पार्वती देवी की मूर्ति किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 203/23 धारा 380 भादवि अज्ञात के नाम से पंजीकृत करवाया था । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई।
उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह सीहीपुर पुलिया पर मौजूद थे कि मुखबीर खास के सूचना के पर ग्राम सीहीपुर के लोढिवा बाग के पास संजरपुर मार्ग पर कुआँ के समीप एक व्यक्ति को पकडा गया तथा जामा तलाशी से उसके दाहिने हाथ मे लिये प्लास्टिक की बोरी से पत्थर की पार्वती देवी की मूर्ति बरामद की गई । मूर्ति को कब्जे मे लेकर पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम श्री नाथ उर्फ जय गुरूदेव S/O राम देव निवासी सरायसैफ थाना निजामाबाद आजमगढ बताया तथा मूर्ति के बारे मे पुछने पर बताया कि साहब ये मूर्ति मोलनापुर शिव मन्दिर से चोरी की थी। इसे छिपाकर रख दिया था। आज मै मूर्ति को बेचने के लिये जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । तत्पश्चात् वादी मुकदमा कमलेश को मौके पर बुलाकर मूर्ति की पहचान करायी गयी । बरामद पत्थर की मूर्ति को कब्जा पुलिस मे लेकर अभि0 को उसके जुर्म धारा 380 IPC व बढ़ोत्तरी धारा 411 IPC के अपराध का बोध को मंगलवार की सुबह हिरासत पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
Leave a comment