आपस में भिड़े भाजपा-बसपा प्रत्याशी, झड़प के साथ जमकर हुई गाली-गलौज
मेरठ। सरधना में निकाय चुनाव के चलते नगर पंचायत करनावल में शुक्रवार की शाम समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में बसपा प्रत्याशी ऋषिपाल और भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार के बीच जमकर झड़प के साथ गाली-गलौज भी हुई। दोनों के बीच समर्थन को लेकर टकराव हो गया। मौके पर कुछ लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद शाम के समय दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई।
करनावल से नगर पंचायत के चुनाव में जेल में बंद उधम सिंह की पत्नी पुष्पा देवी निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन सतीश कुमार और बसपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार और बसपा प्रत्याशी ऋषिपाल सिंह के बीच जुमे की नमाज के बाद धार्मिक स्थल पर स्थानीय लोगों से बात करते समय झड़प हो गई। जिसला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी से पूछताछ की। आरोप है कि पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के बेटे को हिरासत में ले लिया। इसके बाद वहां मौजूद बसपा समर्थकों ने पुलिस का विरोध किया। इस दौरान समर्थकों ने हिरासत में लिए गए बसपा प्रत्याशी के बेटे को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस को लौटना पड़ा। वहीं, बसपा प्रत्याशी ऋषिपाल का कहना है कि पुलिस सत्तापक्ष के पूर्व विधायक और प्रत्याशी के दबाव में आकर उनके कार्यकर्ताओं को धमका रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
Leave a comment