#ताज़ा अपडेट : अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात, हमलावर गिरफ्तार, पुलिस का जवान भी घायल, क्या बोले पुलिस आयुक्त
प्रयागराज से बड़ी खबर : अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात, हमलावर गिरफ्तार, पुलिस का जवान भी घायल,अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है. इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है.
•आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावरों ने भरी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत
•प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए, उन्होंने हमला किया। तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ जारी है। उनके पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। एक पत्रकार को भी चोट आई है: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या - पुलिस आयुक्त रमित शर्मा
•उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं: सपा प्रमुख अखिलेश यादव
• अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट की सूचना, सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट
•यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू हुई
•आसपास के कई जिलों की फोर्स प्रयागराज पहुंची
•प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
•संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात
•व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील
•प्रयागराज को 14 सेक्टरों में बांटा गया
•शहरी इलाकों में CP प्रयागराज ने कमान संभाली
•ग्रामीण इलाकों में आईजी जोन ने कमान संभाली
•दोपहर तक अतीक-अशरफ का होगा पोस्टमार्टम
•घटनास्थल पर पुलिस ने की है बैरिकेडिंग
•3 शूटरों ने अतीक-अशरफ की हत्या की है
•तीनों शूटरों से पुलिस-STF कर रही पूछताछ
•दिल्ली-लखनऊ की मीडिया घटनास्थल पर मौजूद
•शहर के हर चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात.
Leave a comment