हत्यारे ने बताया क्यों की युवती की हत्या, माता-पिता के साथ रिश्तेदारों ने भी दिया घटनाक्रम में साथ, तालाब में फेंका सिर तो कुंए में धड़, हाथ और पैर
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमट्टी गांव के गौरी का पूरा में सड़क के किनारे 15 नवम्बर को 22 वर्षीय युवती का कई टुकड़ों में मिले शव मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी प्रिस यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी कठही थाना अहरौला को गजही पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना के अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25000 तथा थाना अहरौला के आरक्षी चालक राजेश वर्मा को उच्च कोटी के सुरागरसी, पतारसी के लिये 5000 एवं सर्विलांस टीम को 5000 रूपये देकर पुरस्कृत किया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त प्रिंस यादव ने बताया कि इसहाकपुर गांव निवासी केदार प्रजापति की लड़की आराधना से उसका करीब दो साल से प्रेम सम्बन्ध था। वह मृतका के घर भी आता-जाता था। मृतका आराधना ने उससे शादी करने का वादा भी किया था। प्रिंस ने बताया कि इस बीच वह शारजहां नौकरी के लिए चला गया। फरवरी 2022 में आराधना की शादी किसी अन्य से हो गयी। शादी की जानकारी होने पर प्रिंस वापस अपने घर आया। प्रिंस के माता-पिता द्वारा उससे आराधना से बात करने के लिए कहा गया और यह भी कहा गया कि अगर वह तुम्हारे साथ रहने को मान जाती है तो ठीक है नहीं तो उसको रास्ते से हटा दिया जायेगा। जब प्रिंस द्वारा आराधना से बात की गयी तो उसने बात करने से मना कर दिया। इसके बाद प्र्रिंस और उसके परिवार वालों ने आराधना की हत्या की योजना बनाई।
योजना के तहत 29 अक्टूबर को प्रिंस जयपुर जाने की बात कहकर घर से रेलवे स्टेशन गया लेकिन वहां से वह अपने मामा रामा यादव निवासी असरफपुर थाना कप्तानगंज के घर चला गया और मामा के लड़के सर्वेश यादव व बहू सुमन पत्नी बृजेश यादव से उपरोक्त बात बताई। प्रिंस ने अपने माता-पिता को भी वहीं बुला गया और सबने मिलकर हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत 10 नवम्बर को प्रिंस व सर्वेश इसहाकपुर पुलिया पर फोन कर आराधना को बुलाया और दोनों लोग भैरोनाथ मंदिर घूमने के बहाने उसे निजामपुर एक रेस्टोरेंट में ले गये। इस दौरान सर्वेश के घर घूमने के बहान आराधना को लेकर जजऊपुर ग्राम के पास एक गन्ने के खेत में ले जाकर आराधना की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इसके बाद नारियल काटने वाले बांका से आराधना का हाथ-पैर, गर्दन काटकर कर अलग कर दिया गया। योजना के तहत आराधना के सिर को वहीं बगल के तालाब में तथा धड़, हाथ और पैर ग्राम पश्चिमपट्टी के बाहर पक्की सड़क के किनारे कुंए में डाल दिया गया। आराधना के सिर को पुलिस द्वारा उक्त तालाब से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि प्रिंस यादव शारजांह मे पानी की जहाज पर मशीन मरम्मत व काटने के कार्याे का जानकार था। एक बार फिर बतादे कि,
सिर विहीन कई टुकड़ों में मिली कुएं में युवती की लाश का पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस घटना में मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया ।जबकि दूसरा फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। शव से सिर गायब था व हाथ पैर अलग – अलग थे। अपराध को गम्भीरता से लेते हुए अनावरण हेतु 05 टीमो का गठन कर जिम्मेदारी तय की गयी ।जिसकी प्रतिदिन समीक्षा पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही थी ।
विवेचना के दौरान सुचना प्राप्त हुई कि केदार प्रजापति पुत्र स्व0 चिखुरी प्रजापति की 22 वर्षिय विवाहिता लडकी 10.11.2022 से गायब है जिसका हुलिया बरामद अज्ञात शव से मेल खाता है। इस सुचना को गम्भीरता से लेते हुए । थाना प्रभारी अहरौला व स्वाट/सर्विलांस टीम को मौके पर जाकर फोटो आदि पहचानने व जानकारी हासिल करने हेतु निर्देशित किया गया। केदार प्रजापति व उनके घर वाले शव के शरीर पर पडे शव के हाथ मे रक्षा व काला धागा, कंगन, नेलपालिश देखकर आंशिक रुप से पहचान किये परन्तु चेहरा न होने के कारण आश्वस्त नही हुए मोबाइल नं0 के सीडीआर विश्लेषण के बाद पुलिस टीम को शक हुआ कि यह डेड बाडी उपरोक्त युवती के होने की प्रबल सम्भावना है ।इसी क्रम मे गायब लडकी के प्रेमी की तलाश की गयी तो उसका मो0 नं0 बन्द था । 19.11.2022 को समय 8 बजे थाना प्रभारी अहरौला ,सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त प्रिस यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी कठही थाना अहरौला को गजही पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस यादव से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गांव इसहाकपुर के केदार प्रजापति की लड़की आराधना से करीब दो साल से प्रिंस यादव का प्रेम संबंध था । प्रिस यादव का मृतका के घर पर आना जाना शुरु हो गया आराधना नें शादी का वादा किया था इस बात को दोनों के घर वाले जानते थे इसी बीच फरवरी 2022 मे आराधना की शादी किसी अन्य व्यक्ती से सम्पन्न हो गयी।आराधना की शादी के समय प्रिंस यादव शारजांह मे मेकैनिक की नौकरी कर रहा था। शादी की जानकारी होने पर प्रिंस यादव वापस अपने घर आ गया । अभियुक्त के माता पिता नें कहा कि आराधना से जाकर बात कर लो अगर वह साथ में रहनें को मान जाती है तो ठीक है नहीं तो उसे रास्ते से ही हटा दो नही तो जिन्दगी भर हमे और तुम्हे परेशान करेगी। आराधना से बात करने पर उसने इनकार कर दिया इस बात को प्रिंस यादव ने अपनें माता पिता से बताया तब माता पिता नें कहा कि उसे किसी तरह से अपनें रास्ते से हटा दो।
इस पर योजना के तहत पास पडोस वालों को जयपुर जाने की बात बताकर प्रिंस यादव 29.10.2022 को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर आया और दो दिन वहाँ रुका रहा ताकी गाँव के लोगो को यह यकिन हो जाये कि प्रिंस जयपुर चला गया है। फिर वहाँ से अपनें मामा रामा यादव निवासी असरफपुर थाना कप्तानगंज के घर आया और अपनें मामा के लड़के सर्वेश यादव व बहू सुमन पत्नी बृजेश यादव से उपरोक्त बात बताई तो सर्वेश यादव व सुमन नें भी आराधना को रास्ते से हटानें की बात कही। पुछताछ मे प्रिंस ने बताया कि सुमन से भी प्रिंस के शारीरिक सम्बन्ध काफी समय से थे जिस कारण सुमन भी मृतका से इर्श्या रखने लगी थी और मृतका को मारने के लिये प्रिंस का साथ देने को तैयार थी । प्रिंस यादव ने वहीं पर अपनें माता पिता को भी बुलवा लिया और सबने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
10 नवम्बर को प्रिंस यादव व सर्वेश यादव ने मोटरसाईकिल से इसहाकपुर पुलिया पर पहुचकर मोबाईल से बात करके आराधना को गाँव से बाहर बुलाया और दोनो लोग भैरोनाथ मंदिर घूमनें के बहानें आराधना को लेकर निजामपुर एक रेस्टोरेण्ट में ले गये और वहाँ खाना पीना खाया।
योजना के अनुसार आराधना को सर्वेश के घर घूमने कि लिए मनाकर ले जाते समय ग्राम जजऊपुर के पास एक गन्ने के खेत के पास मोटरसाईकिल रोककर अभियुक्त प्रिंस यादव तथा सर्वेश ने आराधना को खींचकर गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया एक लकड़ी का ठीहा लेकर उस पर आराधना का दोनों हाँथ तथा दोनो पैर व गर्दन नारियल काटनें वाले बाँका से काट दिया तथा सिर व लकड़ी के ठीहा को वहीँ बगल में तालाब में फेंक दिया धड़-पैर व हाँथ को पालीथीन में भरकर व पैंण्ट, बाँका को मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखकर धड पैर व हाँथ को ग्राम पश्चिमपट्टी के बाहर पक्की सड़क के पास एक कुएं में डाल दिया था । हत्या में प्रयुक्त बाँका व जींस पैण्ट कुँये के पास ही गन्नें के खेत में फेंक दिया था तथा अपनें कपड़े जिसमें खून लगा था उसे जलाकर नहर में फेंक दिया था ।अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल तालाब से मृतका का कटा हुआ सिर व एक लकडी का बोटा, गन्नें के खेत के पास एक मास्क बरामद करने के दौरान अभियुक्त द्वारा पूर्व में फेके गये 315 बोर के तमन्चे को उठाकर पुलिस टीम पर अन्धाधुंध फायर किया गया जवाबी कार्यवाही मे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे अभियुक्त प्रिंस यादव घायल हो गया जिसको समय करीब 2: 32 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । चिकित्सकीय उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है
Leave a comment