Crime News / आपराधिक ख़बरे

परिजनों ने की सिर कटी मिली युवती की लाश की पहचान पिता व भाई की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार,9 नवंबर को एक युवक द्वारा गाड़ी पर बैठा कर ले जाने का लगाया आरोप

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र गौरी का पुरा गांव स्थित कुएं में एक युवती की सिर कटी लाश की पहचान परिजनों ने कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की देर शाम अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में पिता ने बेटी के शव को मुखाग्नि दिया। जबकि पुलिस महकमा अभी भी सिर कटी लाश की पहचान होने से इंकार कर रही है। अहरौला में सड़क किनारे स्थित कुएं से एक 22 साल की युवती का शव मिला था। शव की गर्दन कटी थी। जिसके चलते उसकी पहचान पुलिस के अनुसार अब तक नहीं हो सकी है। वहीं क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ही इस बात की चर्चा आम हो गई थी कि शव इसहाकपुर गांव निवासिनी युवती का है। शुक्रवार को गांव निवासी केदार प्रजापति अपने पुत्र सुनील प्रजापति के साथ थाने पर पहुंचे और युवती के शव के फोटो ग्राफ आदि देख कर उसकी पहचान अपनी विवाहित पुत्री आराधना (22) के रुप में की। शिनाख्त के पश्चात पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और देर शाम शव का राजघाट पर अंतिम संस्कार पिता व भाई की मौजूदगी में करा दिया। वहीं पुलिस महकमा लाश की पहचान होने से इंकार करता रहा। युवती के पिता केदार प्रजापति ने कहा कि सिर कटी लाश मेरी पुत्री आराधना की ही है और उसे प्रिंस यादव नाम का लड़का अपनी बाइक पर बैठा कर नौ नवंबर को कहीं ले गया था। अब प्रिंस की मां जानमाल की धमकी दे रही है। जिसकी तहरीर भी थाने पर दी है। वहीं युवती के भाई सुनील ने बताया कि शव के एक बाह में जो कंगन है उसका दूसरा जोड़ा मेरे घर पर मौजूद है। मेरी बहन एक हाथ में काला व दूसरे में लाल धागा बांधती थी। कुएं से मिले शव के बांह में भी ऐसा था। एएसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने कहा कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल गायब सिर भी बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस काम कर रही है और जल्द शव की पहचान के साथ ही हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh