बैंक से निकाले पैसे को लेकर ब्लाक मिशन प्रबन्धक हुआ फुर्र , महिला ने थाने में की शिकायत
आज़मगढ़ ।तहबरपुर थाना क्षेत्र के ददरा भगवानपुर निवासी सरोज देवी पत्नी रामरतन ने तहबरपुर थाना में तहरीर दिया कि तहबरपुर ब्लाक में तैनात ब्लाक मिशन प्रबन्धक सोफीपुर स्टेट बैंक के बाहर पैसा गिनने के बहाने उससे पैसा लेकर रफ़ूचक्कर हो गए ।
बताया जाता है कि सरोज देवी तहबरपुर ब्लाक अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है ।आंगनबाड़ी पुष्टाहार वितरण हेतु ग्राम पंचायत दादरा भगवानपुर के लिए पीड़ित सरोज का समूह विकास स्वयम सहायता समूह ब्लाक स्तर से नामित है । पुष्टाहार की ढुलाई के किराया भाड़ा व वितरण लिए मजदूरी आदि हेतु स्वयं सहायता समूह के बचत बैंक खाता में पैसा शासन से आया हुआ था जिसको निकालने सरोज जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सोफीपुर गई तो उसी समय तहबरपुर ब्लाक ब्लॉक में तैनात ब्लाक मिशन प्रबंधक अभिलाषा यादव का फोन आया और पूछीं की सरोज कहां पर हो ? सरोज ने स्टेट बैंक सोफीपुर में अपनी मौजूदगी बताई । सरोज द्वारा बैंक से पैसा निकालने के थोड़ी देर बाद ही ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक गौतम व ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिलाषा यादव भी सोफीपुर स्टेट बैंक पर आ गए । पैसा निकालने के बाद अभिषेक गौतम ने पैसा गिनने के नाम पर सरोज से साढ़े तेरह हज़ार रुपये बहकाकर लिए । गिनने के बाद उसमें से कुछ पैसे सरोज को दे कर बाकी सारा पैसा लेकर अभिषेक गौतम वहां से फरार हो गए । उसके बाद सरोज ने जब अभिषेक गौतम को फोन की तो वो फोन नहीं उठाए ।
तहरीर में सरोज देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि इससे पहले भी अभिषेक गौतम फरवरी माह में पोषाहार वितरण का पैसा बैंक से निकलवा कर पूरा का पूरा ले लिए थे । आगे सरोज ने बताया कि वह अपने घर से भाड़ा किराया लगा कर के पुष्टाहार का वितरण करती है । सोज ने थानाध्यक्ष तहबरपुर से न्याय की गुहार लगाई है । थानाध्यक्ष तहबरपुर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।
Leave a comment