आजमगढ़ में पेन गन, टेलिस्कोप रायफल, पिस्टल, तमंचों का निर्माण कर होता था कारोबार, आफताब व मैनुद्दीन हुए थे गिरफ्तार, काज़ी गन हाउस के माध्यम से तस्करी,एटीएस ने किया बड़ा खुलासा
•अवैध हथियारों की सप्लाई में काजी गन हाउस बड़ा नाम
पूरे पूर्वांचल में होती थी अवैध असलहों की सप्लाई, नेपाल, पाकिस्तान व दुबई से भी सम्बन्ध
आजमगढ़ में 25 अक्टूबर की रात को बिलरियागंज थाना के मुख्य कस्बा में फलाहनगर और पतिला गौसपुर में एक साथ एटीएस संग आजमगढ़ पुलिस की छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने खुलासा किया है कि छापेमारी में आफताब आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी फ्लाहनगर और मैनुद्दीन शेख पुत्र स्व सम्मू अहमद निवासी पतिला गौसपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कनेक्शन आजमगढ़ शहर के काजी गन हाउस के संचालक सैयद अरशद काजी से भी जुड़े हैं। जिसके माध्यम से हथियारों व कारतूसों की तस्करी बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय स्तर पर हो रही थी। मैनुद्दीन के कनेक्शन दुबई नेपाल व पाकिस्तान से भी मिले हैं। मैनुद्दीन ने आजमगढ़ के देवारा इलाके में रौनापार थाना के कुढही ढाला में अपनी खेती की जमीन पर असलहा बनाने की फैक्ट्री भी बनाई थी। बाढ़ आने के चलते फैक्ट्री को फिलहाल पतीला गौसपुर से संचालित किया जा रहा था। असलहे तैयार करके काजी गन हाउस के माध्यम से तमाम राज्यों व जनपदों को तस्करी की जाती थी वहीं काजी गन हाउस से कारतूस लेकर मैनुद्दीन व आफताब अपने स्तर से इसकी सप्लाई करते थे। इन दोनों के कब्जे से एक पिस्टल .9 एमएम, एक पिस्टल .22 एमएम, 8 एयर गन, एक डीबीबीएल गन, एक एसबीबीएल गन, 2 तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा .32 बोर, 2 अर्ध निर्मित पेन गन, 4 अर्ध निर्मित कार्बाइन बैरल, दो टेलिस्कोप रायफल, दो अर्ध निर्मित रिवाल्वर, 1 अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन, दो अर्ध निर्मित तमंचा, दो अर्ध निर्मित पिस्टल, 4 मैगजीन पिस्तौल 9mm, दो मैगजीन पिस्टल .22 एमएम, एक मैगजीन पिस्टल, 10 कारतूस 9mm 51 कारतूस 12 बोर, 323 कारतूस फायरशुदा 12 बोर समेत भारी मात्रा में अलग-अलग असलहो के कारतूस के अलावा हथियारों के बट, असलहे तैयार करने के तमाम उपकरण, बैंक पासबुक, आधार कार्ड तमाम गन हाउस के विजिटिंग कार्ड समेत अन्य सामग्री बरामद की गई।
आजमगढ़। एटीएस ने आजमगढ़ जिले की जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस से अवैध हथियारों की सप्लाई किए जाने की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही बिलरियागंज से बरामद किए गए अवैध हथियारों के जखीरे के तार भी इस गन हाउस से जुड़ गए हैं। एटीएस की कार्रवाई के बाद से ही गन हाऊस संचालक फरार है और पुलिस व प्रशासनिक अमला काजी गन हाउस को सील कर उसका ताला खुलने का इंतजार कर रहा है। आजमगढ़ पुलिस व प्रशासनिक अमला गुरुवार शाम जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस पहुंचा। लेकिन दुकान बंद थी, जिससे उसे सील कर दिया गया।
दुकान मालिक काजी अरशद खान बिलरियागंज में एटीएस के छापे के बाद से ही फरार हो गया। एटीएस ने लखनऊ में शुक्रवार की शाम खुलासा किया कि पकड़े गए मैनुद्दीन व आफताब काजी गन हाउस के माध्यम से ही अवैध असलहों की सप्लाई पूरे पूर्वांचल में करते थे। फिलहाल पुलिस व एटीएस की टीम बिलरियागंज से गिरफ्तार में आए आफताब व मैनुद्दीन से पूछताछ में जुटी है और काजी अरशद खान की तलाश की जा रही है। एटीएस ने बुधवार रात बिलरियागंज कस्बा व पतिला गौसपुर गांव में छापा मार कर आफताब व मैनुद्दीन को गिरफ्तार किया था। टीम ने चार पिस्टल, 10 एयरगन, एक बंदूक व काफी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार व दो बक्सों में भर कर रखे हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए थे। एटीएस के मुताबिक पकड़े गए अवैध असलहा कारोबारी मैनुद्दीन, आफताब व काजी गन हाऊस के संचालक का कनेक्शन विदेश से भी जुड़ रहा है। यह जुड़ाव नेपाल, पाकिस्तान व दुबई से है। इसको भी एटीएस ने जांच के दायरे में रखा है।
Leave a comment