Crime News / आपराधिक ख़बरे

बड़ी ख़बर , हथियार बनाने वाले उपकरण व पकड़ा गया हथियारों का जखीरा दो गिरफ्तार दो हिरासत में पूछताछ जारी

बिलरियागंज / आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के कस्बा एकराम नगर में कल दोपहर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जगह जगह छापा मारना शुरू कर दिया कि लखनऊ एटीएस ने अपने लाव लश्कर के साथ आजमगढ़ के थाना बिलरियागंज में प्रवेश कर दिया जिसमें एस पी आर ओ, बिलरियागंज जीयनपुर, महराजगंज, कन्धरापुर, रौनापार ने थाने की पुलिस के नेतृत्व में छापा मारा जिसमें कस्बा बिलरियागंज के कासिमगंज में एक पान की दुकान पर बैठ कर पान खा रहा था कि मुखबिर की सूचना थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने आफताब पुत्र फिरोज कस्बा एकराम नगर को पकड़ लिया और जनपद आजमगढ़ लेकर चले गए और फिर एटीएस व भारी संख्या पुलिस गाड़ी हेगाईपुर मार्ग होते हुए एकराम नगर के  आफताब पुत्र फिरोज के घर पहुंच कर पूरे घर को घेर लिया और घर की लाईट बंद कर लगभग डेढ़ घंटे तक घर की तलाशी लिया जिसमें आफताब पुत्र फिरोज के घर से तीन पिस्टल व दो कट्टा व आठ एयरगन   व भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुआ  वहीं दूसरी तरफ मैनुद्दीन पुत्र शम्मू पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज के घर पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा और उसे भी थाने लेकर आई और जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मैनुद्दीन पुत्र शम्मू देवारा क्षेत्र में चौदह विस्सवा जमीन खरीद कर चिड़िया मारने वाली बंदुक का लाईसेंस लेकर लोगों को देवारा क्षेत्र मोटी फाईड कर बनाता था और उसे अपने लोगों के जरिए सप्लाई अरसे से करता था लेकिन जब सरयू नदी में बाढ़ आई तो मैनुद्दीन ने अपना कारखाना बंद कर दिया और सभी सामग्री को लाकर आफताब के यहां रख दिया था और यहां से पार्टी को सप्लाई करने लगा कि थानाध्यक्ष को मुखबिर के जरिए पता चल गया और थानाध्यक्ष ने मैनुद्दीन को पकड़ लिया और पूछ ताछ में मैनुद्दीन ने सारा राज खोल दिया । इसी के साथ साथ दो हिरासत में लिए गए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh