फर्जी एग्रीमेंट करा कर बेचता था जमीन कई लोगों को बनाया अपना शिकार, गिरफ्तार
आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर जमीन का क्रय-विक्रय कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
जानकारी मुताबिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव निवासी दिनकर राय पुत्र लालचंद राय ने 16 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि विपक्षी द्वारा अपराधिक षड़यंत्र के तहत धोखाधड़ी करके फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे और उसके भाई दिनेश राय के नाम फर्जी एग्रीमेंट पेपर तैयार कर जमीन की क्रय-बिक्रय करके अवैध रूप से धन उगाही की गई। जिससे उनकी छवि धूमिल हुई। जमीन के क्रय विक्रय का हिसाब मांगने पर विपक्षी आशीष कुमार राय द्वारा जो चेक प्रदान किया गया वह बैंक में बाउंस हो गया। विपक्षीगणों द्वारा जान माल की धमकी देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने आशीष कुमार राय निवासी जमुआंवा, थाना बरदह, राना सिंह निवासी बंदगांव पोटरिया तहसील व थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, सुनील कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी वाजिदपुर दक्षिणी, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर व मकसूदन राय निवासी चौकी थाना बरदह, अंकित कुमार राय निवासी चौकी थाना बरदह व कुछ अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं। दीपावली के दिन यानी सोमवार को एसएचओ संजय सिह अपने साथियों के साथ भीरा बाजार में मौजूद थे। मुखबिर की सूचना पर ठेकमा बस स्टैंड पर आशीष राय को गिरफ्तार कर लिया।
Leave a comment