फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर।थाना शाहगंज पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेन्स टीम लखनऊ व स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस ने फर्जी आर्मी के सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र पर भिन्न-भिन्न बैंको/ए0टी0एम0 पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया कब्जे से कुल 04 फर्जी आर्मी की सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र बरामद भी बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक शाहंगज सदानन्द राय व हमराही कर्मचारीगण तथा स्वाट टीम एवं आर्मी इंटेलिजेंस टीम लखनऊ की सूचना पर कूटरचित सेना के सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र के साथ चार अभियुक्तों प्रमोद कुमार यादव पुत्र रामकिशोर यादव नि बघडवाडा थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह पुत्र स्व0 रामसेवक सिंह नि0 बसौली थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर, रनधीर यादव पुत्र चन्द्रबली यादव नि0 काजीशाहपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर,विनोद कुमार राय पुत्र हरि कुमार राय नि0 पिपरौला थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से कुल 04 कूटरचित आर्मी की सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र बरामद कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग कूटरचित आर्मी सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र के आधार पर भिन्न-भिन्न बैंको व ए0टी0एम0 तथा कैश मोबाइल में सिक्टोरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। हम लोग कभी भी आर्मी में भर्ती नही हुए थे तथा अभियुक्तगणों के मुख्य सहयोगी की तलाश की जा रही है।
Leave a comment