PET परीक्षा नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 02 अभियुक्त गिरफ्तार,अपने स्थान पर किसी साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था और स्वयं परीक्षा केन्द्र के बाहर था अभियुक्त
आजमगढ़ : एस.टी.एफ. लखनऊ व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा (PET परीक्षा) नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रयुक्त दो मोबाइल फोन व कूटरचित आधार कार्ड बरामद
थाना कोतवाली क्षेत्र के विद्यालय एसवीएस कालेज मे दिनांक 16.10.22 को उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा कराई जा रही प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2022 में अभ्यर्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज द्वारा परीक्षा केन्द्र S.V.S. मेमोरियल इन्टर कालेज, हाफिजपुर आजमगढ़ में प्रथम पाली में अपने स्थान पर किसी साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था और स्वयं परीक्षा केन्द्र के बाहर था।
जांच में परीक्षा केन्द्र के भीतर साल्वर प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया ग्राम गोछारी गोपालपुर जिला खगड़िया बिहार को बैठकर परीक्षा देना पाया गया और असली परीक्षार्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव जो स्कूल के बाहर मौजूद था,जिसको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
साल्वर प्रवीण कुमार पंकज उपरोक्त के पास से प्राप्त ओ.एम.आर. शीट, उत्तर पत्रांक एवं प्रश्न पुस्तिका व कूटरचित रचित आधार कार्ड जो अनिल यादव मौलागंज महाराजगंज उ0प्र0 के पते का है जिस पर फोटो कूटरचित है बरामद किया गया।
प्रवीण कुमार पंकज उपरोक्त ने बताया कि यह फर्जी आधार कार्ड है हम लोग साल्वर के कार्य हेतु कूटरचित कर तैयार करते हैं। उक्त समस्त कागजात व प्रपत्र पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
मौजूद अभ्यर्थी अनिल यादव को देखकर साल्वर प्रवीण कुमार पंकज उपरोक्त ने पहचान कर बताया कि यही असली अभ्यर्थी अनिल यादव है जिनके स्थान पर मै परीक्षा दे रहा था।
दोनों पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर प्रवीण कुमार पंकज उपरोक्त ने बताया मैं बिहार के जिला खगड़िया का रहने वाला हूँ वहां से मैं 14/10/22 को आया था। मुझे यहां विशाल राजपूत निवासी गोरखपुर ने बुलवाया था उसी ने अनिल यादव के स्थान पर परीक्षा देने को कहा था जिसके एवज में मुझे परीक्षा के बाद 20 हजार रूपये देने को कहा था।
गिरफ्तारी का विवरण:- निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह मय हमराह आरक्षी प्रशांत सिंह STF मुख्यालय लखनऊ व उ0नि0 अकिक अहमद मय हमराह का0 प्रमोद कुमार थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के द्वारा कराई जा रही प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2022 मे शामिल नकल गिरोह के अभियुक्तगण 1.प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया निवासी ग्राम गोछारी भोपालपुर थाना महेशपुर जनपद खगड़िया (बिहार)
2.अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को एसवीएस मेमोरियल इन्टर कालेज, हाफिजपुर आजमगढ़ से समय करीब 16.10.2022 को समय 11 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन व कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया गया।
पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0-489/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन की रोकथाम अधिनियम 1998
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1. प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया निवासी ग्राम गोछारी भोपालपुर थाना महेशपुर जनपद खगड़िया (बिहार)
2.अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा जनपद महाराजगंज
बरामदगी:-
02 मोबाईल, पर्स, एक लिफाफा सर्व मोहर (जिसमें ओ0एम0आर0 शीट), प्रवेश पत्र,
आधार कार्ड आदि.
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण:-
1. आदित्य कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ
2.उ0नि0 अकिक अहमद थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
3.आरक्षी प्रशांत सिंह एसटीएफ लखनऊ
4.आरक्षी चालक चन्द्रभान वर्मा एसटीएफ लखनऊ
5.का0 प्रमोद कुमार थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
Leave a comment