Crime News / आपराधिक ख़बरे

आदिल हत्या काण्ड का वृस्पतिवार को हुआ खुलसा, दल दल की पहेली..... सुलझी ... क्राइम रिपोर्ट

फूलपुर।कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण कर प्रकाश में आये 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। आलाकत्ल, 03 मोबाइल व नगदी अन्य सामान बरामद किया गया है। दिनांक- 19.09.2022 को सरफराज अहमद पुत्र शाहमदार अहमद ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर के भाई आदिल उर्फ शाहबाज जो प्रापर्टी डीलर का काम करता था। गाड़ी नं0 UP 50 BQ 9789 को लेकर घर से निकला था और रात में वापस नही आया। दिनांक 20.09.2022 को शाहबाज की गाड़ी शाहगंज में अधजली हालत में पड़ी मिलने पर आवेदक द्वारा दिनांक 20.09.2022 को थाना फूलपुर पर गुमशुदगी दर्ज कराया गया। गुमशुदगी के आधार पर मोबाइल नम्बर का सी0डी0आर0 निकालकर सर्विलांस टीम की मदद से सीडीआर का अवलोकन कर लोकेशन के आधार पर एवं थाना क्षेत्र के आने जाने के विभिन्न सम्भावित रास्तो के लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमे गाड़ी छिपते छिपाते जाते हुए दिखाई दे रही थी। गाडी मिलने के स्थान के आसपास लोगो से जानकारी किया गया तो गाडी लगभग रात्रि 2 बजे के आसपास से घटनास्थल पर छोडा जाना बताया गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार व मोबाइल लोकेशन के आधार पर तथा जाँच से इस बात की पुष्टि हुई कि आदिल उर्फ शाहबाज की हत्या हो गई है। जिसके आधार पर उक्त गुमशुदगी को तरमीम कर मु0अ0सं0 327/22 धारा 302/201 भादवि बनाम– 1. करन सोनकर पुत्र राकेश सोनकर निवासी मुड़ियार रोड कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर 2. निसाल बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द निवासी फूलपुर देहात थाना फूलपुर 3. शैलेश प्रजापति पुत्र रामचन्दर प्रजापति निवासी फूलपुर देहात थाना फूलपुर के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा ग्रहण कर विवेचना शुरू किया गया। 12.10.2022 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित उपरोक्त अभियुक्तों को मुड़ियार रोड क्रासिंग डगरा, फूलपुर देहात के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात् अभियुक्तों के बयान के आधार पर अभियुक्तों ने घटना को स्वीकार करते हुये घटना के क्रम को बताया गया जो सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल के लोकेशन से मेल खा रही थी। अभियुक्तों के द्वारा बताया गया घटनास्थल को निर्धारित करते हुये घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल से मृतक के पहने हुये कुर्ते के फटे हुये जेब का टुकडा व खून से लथपथ कपडा बरामद किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल शटर खोलने का हैण्डिल (लोहे का) खूनालूद बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व बयानों के आधार पर मुकदमा हाजा में धारा 404/34 भादवि की वृद्धि की गई। गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि दिनांक 19.9.2022 को हम तीनो लोग रात करीब 9.00 बजे क्रासिंग के पास खड़े थे तो फूलपुर की तरफ से शाहबाज उर्फ आदिल अपनी गाड़ी लाल रंग सीनेट कार नं0 UP 50 BQ 9789 से आकर तीनो लोगो के पास रूका और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पूर्व परिचित होने के नाते हम लोग गाड़ी में बैठ गये। जैसे ही लोहिया बालिका विद्यालय से सटे रोड की तरफ मोड़ कर गाड़ी रोक दिया और 200/- रू0 दिया शैलेश से एक अद्धा दारू की बोतल व पानी मंगवाया। शैलेश जाकर दारू लेकर आया। हम चारों लोग गाड़ी से विजय सोनकर के प्लाट पर पहुँचे वहाँ पर शराब पीये नशा होने के बाद शाहबाज ने शैलेश व निसाल को गाड़ी के बाहर कर दिया और मेरे साथ गलत हरकत करने लगा। मेरा गाल चूमने लगा और अपना गुप्त अंग निकालकर मुझे पकड़ाने लगा। और मेरे साथ गलत काम करने के लिये प्रेशर करने लगा जब जबरदस्ती किया तो पास में ही सटर खोलने की लोहे की हैण्डिल पड़ी थी उसे उठाकर मै उसके सिर में मार दिया और गाडी का गेट खोलकर बाहर आया। शाहबाज भी बाहर आया और वहीं पर मुझसे मारपीट करने लगा और गिर गया मैने कई वार सिर पर किया और खींचकर गाड़ी में हम तीनो लोग ले जाने लगे तो उसके कुर्ते का जेब फट गया। हम लोग गाड़ी में बैठा लिये शाहबाज बेहोश हो गया तब हम लोग योजना बनाकर उसको निपटाने की सोच कर बारी बारी से सटर वाले हैण्डिल से वार किये वह लहू लुहान हो गया। निसाल गाड़ी चलाने लगा हम लोग छिपते छिपाते योजना के मुताबिक गाड़ी समेत शव को लेकर इमिलिया घाट भरौठी कला सुल्तानपुर गोमती नदी पर पहुँचे वहाँ चेक किया गया तो निशान मिटाने हेतु शाहवाज के पहने हुये कुर्ते की तलाशी लिये तो जेब से नकदी रूपया मिला जिसे हम लोग वही गिने तो कुल 26000/- रूपये था। शव को गाड़ी से निकालकर पुल से नदी की बीच धारा में फेंक दिये मोबाइल व गाड़ी के कागजात भी उसी के साथ फेंक दिये। गाड़ी में काफी खून गिरा था उसी गाड़ी से हम लोग वापस निजमापुर जौनपुर पहुँचे जहाँ निसाल के मामा का घर है क्षेत्र देखा था वही योजना के मुताबिक गाड़ी कूड़ा मे डालकर जलाना था गाड़ी खड़ीकर जलाने के लिए गाडी की टंकी से तेल निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तेल नही निकल पाया गाड़ी में पिछली सीट में आग लगा दिये। वहाँ से हम तीनो निसाल के मामा के घर पहुंचे पूरे कपड़ो में खून लगा था। मामा को दूसरी कहानी बताकर कपड़ा धुले और मामा से हाफ पैण्ट टी-सर्ट लेकर पहन लिये थोड़ी देर मे सवेरा होने पर मामा के साथ शाहगंज आये और वहाँ पर बस स्टैण्ड के पास गारमेन्टस की दुकान से कपड़ा खरीदे और वहीं कपडा पहन कर मामा को वही से वापस कर दिये और आगे रेलवे क्रासिंग के पास दीवाल के पास गिट्टी की तरफ पालीथीन से भरे कपड़े को फेंक दिये और हम लोग घर चले आये शाहबाज से मिले पैसे में शेष पैसे खर्च हो गये खून से लगा नोट ही बचा है। आदिल उर्फ़ शहबाज के मौत की पुष्टि के बाद पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं परिवार जनों का कहना हत्या के कई और कारण रहे होंगे। तीनो अभियुक्तो द्वारा बताये गये अपराध क्रम में गुमशुदा व्यक्ति शाहबाज की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से नदी के पुल से पानी के तेज बहाव में फेंक दिये जाने व गाड़ी को जलाकर साक्ष्य नष्ट करने की पुष्टि होने व मृतक के पास से 26000/- रूपया निकाल लेने के सम्बन्ध में भादवि की धारा 302/201/404/34 का दण्डनीय अपराध पाते हुए सायं 05.10 बजे पर हिरासत पुलिस में लिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh