10 लाख रुपये के लालच में पिता ने उतारा बेटी को मौत के घाट
मेरठ। मेरठ में किठौर के तेजपुरी गांव में हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया. किशोरी के सौतेले पिता ने 10 लाख रुपये के लालच में उसकी हत्या की. पुलिस ने सौतेले पिता के साथ हत्या की साजिश रचने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद कर लिए गए हैं.
तेजपुरी स्थित फार्म पर एक अक्तूबर की आधी रात को 15 वर्षीय किशोरी पिंकी को संदिग्ध हालात में गोली मार दी गई थी. पिंकी मानसिक रूप से बीमार थी और उसे तीन गोलियां लगी थी. पिंकी के सौतेले पिता देवेंद्र पुत्र रामस्वरूप ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पिंकी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पिता देवेंद्र ने कालू व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो परत दर परत मामला खुलता चला गया. पुलिस ने देवेंद्र को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ तो उसने पिंकी की हत्या का राज उगल दिया.
सीओ अमित राय ने बताया कि गांव निवासी राजेंद्र की शिवसदन की साढ़े 12 एकड़ भूमि पर नजर थी. इस भूमि पर कालू पुत्र दर्शन सिंह का कब्जा था. जमीन के लिए उसने देवेंद्र को मोहरा बनाया और 10 लाख रुपये का लालच देकर उसकी बेटी की हत्या में कालू को फंसाने के लिए राजी कर लिया. राजेंद्र ने तमंचा और 11 कारतूस देवेंद्र को दिए. देवेंद्र, पिंकी को फार्म पर लेकर पहुंचा और वहां तीन गोली मार दी. दोनों आरोपी गिरफ्तार हैं. इस संबंध में एसएसपी, रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए कहा कि पिंकी की हत्या उसके सौतेले पिता ने की थी. जमीन हड़पने के लिए हत्या का षड्यंत्र रचा गया था. दो आरोपी गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए गए हैं.
Leave a comment