Crime News / आपराधिक ख़बरे

विवाहिता का मिला शव, हत्या या आत्महत्या, पहेली सुलझाने के लिए एक उम्मीद बना पीएम रिपोर्ट

गंभीरपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में हत्या , डकैती, पशु तश्करी, छिनैती थमने का नाम नहीं ले रही है । 
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभनगावा गांव निवासी मीरा सरोज 32 वर्ष पत्नी अवधेश सरोज का बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे गांव के ही पंचायत भवन के बगल में शव मिला  है , यह हत्या है या आत्महत्या  यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा । शव मिलने की सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के रीवा बभनगावा गांव निवासी  मीरा सरोज मानसिक रूप से  विछिप्त थी। मीरा के पति अवधेश सरोज ने बताया कि  इसके पूर्व में 7 सितंबर 2019 को अपने 1 वर्षीय पुत्र पुलकित को लेकर घर के सामने कुएं में कूद गई थी , जिसमें मीरा को तो घरवाले और अगल-बगल के लोग बचा लिए थे लेकिन पुलकित की मौत हो गई थी। मीरा एक सप्ताह से अपने मायके गई थी । मंगलवार की सुबह 10:00 बजे वह अपने मायके रानीपुर ठोठिया गोसाई की बाजार से अपनी ससुराल के लिए चली लेकिन देर शाम तक घर न पहुंचने पर ससुराल व मायका पक्ष के दोनों लोग उसे इधर उधर बहुत तलाश किये लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।  बुधवार की सुबह मीरा सरोज का शव ग्रामीणों ने गांव के ही पंचायत भवन के बगल में देखा जिसकी सूचना परिवार वालों को और गंभीरपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास हर्षित 8 वर्ष का 1 पुत्र है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh