तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, वारंटी भी भेजे गये जेल
खुटहन ( जौनपुर) 27 सितंबर लखनीपुर गाँव निवासी सैलून संचालक की महाबीर धाम बिजेथुआ के तालाब में संदिग्ध रूप से हुई मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात एक आरोपित को बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे तीन वारंटी भी पुलिस के हाथ लगे है। आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी आरोपितो को जेल भेज दिया गया।
लखनीपुर गाँव निवासी आनंद शर्मा बीते 8 अगस्त को अपने छह अन्य साथियों के साथ महाबीर धाम में देर शाम दर्शन करने गया था। जहाँ आधी रात को तालाब में उसका शव बरामद किया गया। मामले में मृतक के पिता की नामजद तहरीर पर साथ गये सभी छह साथियों पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी का दबाव बना रही थी। खुटहन प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर किशोर कुमार चौबे ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर देर शाम उसे घनश्यामपुर बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली खुर्द गाँव का निवासी है। वह कहीं भागने के फिराक में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने दबिश देकर विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे वारंटी रामापुर गाँव निवासी रंजीत यादव, आदिनाथपुर गाँव निवासी फागू तथा धमौर निवासी समीउल्लाह को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी आरोपितो को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक बिजय शंकर सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह, अखिलेश यादव, रतनलाल गिरी, मधुवन वर्मा सामिल रहे।
Leave a comment