Crime News / आपराधिक ख़बरे

पांच लोगो पर एससी एसटी का दर्ज हुआ मुकदमा/धोखाधड़ी में एक गिरफ़्तार

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज में एक महिला ने एस सी/एस टी का मुकदमा 5 लोगो के खिलाफ दर्ज कराई गई थी  (1)राम विनय विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा (2) विनोद विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात (3) माता पता अज्ञात (4)बहन पुजा पुत्री विनोद विश्वकर्मा (5) गोलू उर्फ रामविजय पुत्र विनोद विश्वकर्मा ग्राम मुइया पार थाना बिलरियागंज में पंजीकृत कराया था जिसमें आज रामविनय विश्वकर्मा को मुखबिर के जरिए नया चौक बिलरियागंज 9-05बजे थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य व कांस्टेबल आशीष पटेल, स्वाति शुक्ला सतिभान, नितेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया।

दूसरी ख़बर 

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया बताया गया कि विगत दिनों पूर्व दिनांक 16 सितम्बर को करोड़ों रुपए की धोखा धड़ी में पिडित मोहम्मद शारिफ पुत्र मोहम्मद हम्माद ग्राम छिछोरी थाना बिलरियागंज ने एक प्रार्थना पत्र दिया जिसके बावत 12लोगो पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें वांछित अभियुक्त सैयद मोहम्मद आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह ग्राम छिही थाना बिलरियागंज अपनी चार पहिया वाहन से बिलरियागंज बाईपास होते हुए कही जा रहा था कि नशीरपुर चौराहे पर गाड़ी के साथ आज 9-10 बजे एस आई मिथिलेश कुमार कांस्टेबल शिवम शर्मा अरविंद कुमार, आफताब आलम ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया

दुष्कर्म से संबंधित मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार । फोटो 

आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बिलरियागंज थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली खास सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि विगत 5-9-2022 को स्थानीय थाने पर वादिनी के लिखित तहरीर कुल 5 लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 199 / 2022 धारा 376 , 504, 506, 312, भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था । तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय फोर्स के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए मामूर थे कि मुखबिर से मिली सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए मुकदमे से संबंधित वांछित आरोपी रामविनय विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा गांव मुईयापार जनपद आजमगढ़ निवासी को बिलरियागंज नया चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस ने संबंधित कानूनी कारवाई कर चालान माननीय न्यायालय करते हुए जेल भेज दिया है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh