बड़ी ख़बर - तेज रफ्तार ट्रक ने 11 गायों को रौंदा, हादसे में 9 गायों की दर्दनाक मौत
जालौन:कालपी कोतवाली क्षेत्र में आज देर रात करीब 1बजे कानपुर से झांसी की ओर जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने जोल्हूपुर स्थित रजत ढाबा (छोटे सिंह चौहान ढावा) के सामने करीब 11 गायों को रौंदा। होटल संचालको के द्वारा ट्रक ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया गया। वहीं होटल संचालकों के द्वारा कालपी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे ट्रक ड्राइवर, क्लीनर व ट्रक को हिरासत में लेकर कालपी कोतवाली ले गए। गायों के शव से करीब 2 घंटे यातायात बाधित रहा। गाय के दुघर्टना की सूचना बजरंग दल नगर संयोजक हर्ष विश्नोई एवं दीपांकर गुप्ता जिला बल उपासना प्रमुख को लगी। बह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहां पर देखा कि करीब 9 गाय की मौके पर मौत हो गई और 2 गाय जख्मी हालत में थी। बजरंग दल नगर संयोजक हर्ष विश्नोई ने कालपी नगरपालिका आर आई को कॉल किया और गायों के घायल होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही नगरपालिका आर आई मौके पर पहुंचे और नगरपालिका से गाड़ी को मगवाकर घायल गायों को कालपी गौशाला ले गए। गौशाला में घायल गायों का इलाज हुआ।
कालपी कोतवाली इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने रात्रि में ही नेशनल हाईवे से गायों के शव को हटवाया। जिसके बाद यातायात चालू हो सका।
Leave a comment